दुमका: Lohardaga SDO brother died due to drowning : मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मंगलवार की शाम सोनवाडंगाल के समीप एक नाला नुमा जोरिया से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था। सोनवाडंगाल मुहल्ले में घर से कुछ दूरी पर पानी में मिला शव। देर रात को शव की शिनाख्त 49 साल के विनय कुमार मेहरा के रूप में हुई। विनय जामताड़ा समाहरणालय में कर्मचारी था और तीन माह से दुमका में बने मकान में रह रहा था। मौत की जानकारी मिलते ही बुधवार को लोहरदगा में एसडीओ (Lohardaga SDO) के पद पर कार्यरत भाई अमित कुमार और पाकुड़ में एलआरडीसी राजीव कुमार अस्पताल पहुंचे।
पत्नी रेखा कुमारी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। विनय जामताड़ा जिले के मिहिजाम का रहने वाला था। मौत का कारण शराब पीकर पानी में गिर जाना और उसके बाद ठंड लगना बताया जा रहा है।
मंगलवार की शाम लोगों ने पानी में शव देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शव कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर शव को मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया। तलाशी के क्रम में युवक के जेब से पुलिस को एक कार्ड मिला। पुलिस ने उसके आधार पर पूर्व परिचित पाकुड़ के एलआरडीसी राजीव कुमार को व्हाटसअप पर विनय की तस्वीर भेजी। राजीव ने शव की शिनाख्त भाई के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने घर का पता लेकर पत्नी रेखा कुमारी को घटना की जानकारी दी।
बुधवार को मृतक के भाई Lohardaga SDO अमित कुमार व राजीव कुमार अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया। दोनों ने डीएसपी विजय कुमार व एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के साथ श को देखा। शरीर में कहीं भी चोट का निशान नहीं मिला। औंधे मुंह गिर जाने के कारण होंठ पर हल्का कट का निशान मिला।
स्वजनाें ने भी मौत का कारण पानी में गिर जाना बताया है। पुलिस का कहना है कि विनय शराब का सेवन करता था। मंगलवार की शाम शराब पीने के बाद नाला किनारे गिर गया और ठंड लग जाने के कारण मौत हो गई।
शराब पीने की वजह से हुई (Lohardaga SDO)
मृतक के दो बेटों का पिता था। दोनों बेटे गोडडा के ललमटिया नवोदय विद्यालय में पढ़ते हैं। बड़े बेटे पीयूष ने बताया कि पापा ने मुहल्ले में नया मकान बनवाया है। तीन माह से सभी लोग साथ रह रहे थे। सोमवार की शाम पापा बीयर पीने की बात कहकर घर से निकल गए। देर शाम तक वापस नहीं आने पर खोजबीन भी की, लेकिन पता नहीं चला। बुधवार की शाम उनका शव मिला। बताया कि तीन माह से पिता बस से जामताड़ा आना जाना करते थे।
READ ALSO:

