सेंट्रल डेस्क/Loksabha Election Results Modi 3.0: लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद मोदी सरकार लगातार तीसरी बार बनती दिख रही है। फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने जा रहे हैं। इसको लेकर कई देशों के प्रमुखों और प्रमुख राजनेताओं ने प्रधानमंत्री को बधाई दी है। उन्होंने भारत के साथ अपने देश के संबंधों को मजबूत करने की बात कही है। यहां हम जानेंगे कि किस नेता ने पीएम को बधाई संदेश में क्या कहा।
Loksabha Election Results Modi 3.0: मॉरीशस के पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनाथ ने बधाई दी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई। आपके नेतृत्व में, सबसे बड़ा लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति हासिल करेगा।
Loksabha Election Results Modi 3.0: भूटान के पीएम ने क्या कहा
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने बधाई देते हुए लिखा कि “दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। आप भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, दोनों देश के बीच संबंध और मजबूत होंगे।
Loksabha Election Results Modi 3.0: इटली की पीएम बोले – अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं
भारत में प्रधानमंत्री मोदी की जीत पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बधाई दी। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एक्स पर लिखा कि चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई। अच्छे काम के लिए मेरी शुभकामनाएं।
Loksabha Election Results Modi 3.0: भाजपा और एनडीए को बधाई: नेपाल के पीएम
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि भाजपा और एनडीए की चुनावी जीत पर पीएम को बधाई। साथ ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव के संपन्न होने पर बधाई।
Loksabha Election Results Modi 3.0: लोगों को मोदी पर भरोसा : श्रीलंका के राष्ट्रपति
पीएम मोदी के तीसरी बार जीत पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि पीएम को बधाई, उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साह है। भाजपा और एनडीए को जीत पर बधाई। भारत के लोगों ने फिर से मोदी पर भरोसा जताया है।
Loksabha Election Results Modi 3.0: मालदीव के राष्ट्रपति ने जतायी खुशी
भाजपा की जीत पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मोदी को शुभकामनाएं दी। कहा कि दोनों देश के बीच भविष्य में संबंध और अच्छे होंगे। तीसरी बार जीत के लिए बधाई। हम साथ मिलकर काम करेंगे।
Loksabha Election Results Modi 3.0: बेहतर होंगे भारत-अमेरिका के संबंध : अमेरिकी प्रवक्ता
सबसे बड़े लोकतांत्रिक के सफल चुनाव के लिए अमेरिका ने भारत को बधाई दी। वहीं लगातार तीन बार पीएम बनने पर मोदी को शुभकामनाएं दी। मोदी 3.0 में अमेरिका और भारत के संबंध कैसे होंगे इस पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि दोनों से बड़ी साझेदारी पर काम करेंगे।
Read also:- आइएनडीआइए गठबंधन की बैठक में तय होगी आगे की रणनीति