Train Tickets : रांची : इस बार तीन दिन के लंबे वीकेंड ने लोगों को घूमने का शानदार मौका दिया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी और 17 अगस्त को रविवार होने के कारण लोग परिवार और दोस्तों के साथ यात्रा की योजना बना रहे हैं। इस कारण ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट और हवाई जहाजों के किराए में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट, टिकट मिलना हुआ मुश्किल
इस सप्ताह 13 से 17 अगस्त के बीच दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, वाराणसी और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों की यात्रा करने वालों की संख्या में भारी उछाल आया है। इसके चलते लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकट की भारी कमी हो गई है। रांची से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों, जैसे राजधानी एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, झारखंड संपर्क क्रांति, गरीब रथ और तपस्विनी एक्सप्रेस में सभी श्रेणियों में सीटें फुल हो चुकी हैं।
उदाहरण के तौर पर, 15 अगस्त को रांची-दिल्ली गरीब रथ में 100 से अधिक की वेटिंग लिस्ट है। इसी तरह, 14 अगस्त की स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में भी सभी श्रेणियों में सीटें भर चुकी हैं। हटिया-एलटीटी सुपर में स्लीपर क्लास की वेटिंग 70 से भी ऊपर पहुंच गई है, जिससे यह साफ है कि इस वीकेंड में ट्रेन से यात्रा करना कितना मुश्किल है।
Train Tickets : हवाई किराए में जोरदार उछाल
ट्रेनों के साथ-साथ हवाई यात्रा के किराए में भी भारी उछाल देखने को मिला है। लोग मजबूरी में ज्यादा पैसे देकर भी टिकट खरीदने को तैयार हैं। रांची से दिल्ली के लिए 13 से 15 अगस्त के बीच हवाई किराया 6000 रुपये तक पहुंच गया है। मुंबई के लिए 13 अगस्त को ₹ 8300 और 14 अगस्त को ₹ 9000 तक का किराया वसूला जा रहा है।
बेंगलुरु जाने के इच्छुक यात्रियों को भी ज्यादा किराया देना पड़ रहा है, जहां 13 और 14 अगस्त को किराया रुपये 7,500 तक और 17 अगस्त को रुपये 10,000 तक पहुंच गया है। यहां तक कि वाराणसी जैसे नजदीकी शहर के लिए भी 13 अगस्त को रुपये 9,500 और 14 अगस्त को रुपये 8,400 का किराया देना पड़ रहा है।
टूर ऑपरेटरों ने बताया कि इस लंबी छुट्टी के कारण यात्रियों की पूछताछ में काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में ट्रेनों में टिकट उपलब्ध कराना बहुत मुश्किल हो गया है।