Home » पलामू में 2 मिनट में 80 हजार की लूट, 3 लुटेरों ने दिया अंजाम

पलामू में 2 मिनट में 80 हजार की लूट, 3 लुटेरों ने दिया अंजाम

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू, 21 नवम्बर: पलामू जिले के डालटनगंज-पांकी मुख्य पथ पर स्थित पोखराहा खुर्द में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब तीन बाइक सवार लुटेरों ने महज दो मिनट में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से 80 हजार रुपये की लूट की। इसके अलावा, बदमाशों ने पिस्टल के बल पर सीएससी संचालक का लैपटॉप भी लूट लिया। इस पूरी वारदात को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया, जो अब पुलिस की जांच में मददगार साबित हो रहा है।

सीएससी संचालक की आपबीती: लूट की घटना की पूरी कहानी

सीएससी के संचालक राकेश मेहता ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह हर दिन रात 8 बजे के आसपास अपनी दुकान बंद कर दिया करते थे, और बुधवार की रात भी यही योजना थी। जब आसपास की सभी दुकानें बंद हो गईं और सन्नाटा फैल गया, तो लुटेरों ने उसी मौके का फायदा उठाया और वारदात को अंजाम दिया।

लुटेरों का हमला: कैसे हुआ हमला?

राकेश मेहता के अनुसार, लुटेरे बाइक पर तीन की संख्या में पहुंचे थे। जैसे ही वे सेंटर के पास पहुंचे, एक लुटेरा मेन रोड पर अपनी बाइक के पास खड़ा हो गया, जबकि दो बदमाश सेंटर के अंदर घुस गए। यहां आते ही दोनों लुटेरों ने पिस्टल निकाली और गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने अपने चेहरे को मफलर से ढक रखा था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया।

सीसीटीवी में कैद वारदात: पुलिस को मिले अहम सुराग

पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस को लुटेरों की पहचान करने में मदद मिल सकती है। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं, और यह पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सबूत है।

क्या पुलिस इन लुटेरों को पकड़ पाएगी?

लुटेरों द्वारा की गई यह वारदात पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों से मिलने वाली जानकारी से पुलिस उम्मीद कर रही है कि जल्दी ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है।

Related Articles