प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आज के युवा वर्ग में उतावलापन बहुत ज्यादा हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण कई बार कुछ सोचते विचारते नहीं हैं और निराश होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं इसी तरह की एक घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार करारी थाना क्षेत्र के म्यूहर गांव का रहने वाला 20 साल का जीतू प्राइवेट जॉब करता था। जीतू का किसी लड़की से अफेयर चल रहा था। पिछले दिनों वह छुट्टी पर घर आया था। परिजन ने बताया कि घर आने के बाद से गुमसुम सा रह रहा था। बुधवार को सुबह उठ कर नहा-धोकर अपने कमरे में जा कर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
हक तुझ पर जताता मैं कैसे जब तू मेरी जागीर न थी… बजता रहा गाना
कमरे में ‘मैं तेरी मोहब्बत पा लेता ऐसी मेरी तकदीर न थी… हक तुझ पर जताता मैं कैसे जब तू मेरी जागीर न थी…’ गाना बज रहा था। जीतू की मां ने अपनी छोटी बेटी को कहा कि खाना खाने के लिए उसे बुला ले।
काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जीतू ने दरवाजा नहीं खोला तो जीतू की बहन ने दरवाले में बने कीहोल से झांक कर देखा, तो देखा कि उसका भाई फंदे से लटक रहा हैं। बहन के शोर को सुनकर जीतू के पिता आये और उन्होनें दरवाजे को तोड़ा तो अंदर जीतू फांसी के फंदे से लटक रहा था।
READ ALSO : राधानगर में दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, दो मरे
फेसबुक पर था लाइव
घटनास्थल को देख कर लग रहा था कि यह कदम सोच-समझ कर उठाया हैं क्योंकि सुसाइड करने के दौरान जीतू फेसबुक पर लाइव था। मामले की जानकारी के बाद मंझनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। कहा जा रहा है कि जीतू जिस लड़की को पसंद करता था उसका किसी और से अफेयर होने का पता लगने के बाद जीतू ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मिले साक्ष्यों के आधार पर अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही हैं। तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।