Home » LSG vs MI: लखनऊ ने 4 विकेट से दर्ज की जीत, मुंबई प्ले ऑफ से बाहर

LSG vs MI: लखनऊ ने 4 विकेट से दर्ज की जीत, मुंबई प्ले ऑफ से बाहर

by Rakesh Pandey
LSG vs MI
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (LSG vs MI) 2024 के 48वें मुकाबले में मंगलवार (30 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को 20 ओवरों में 144/7 पर रोक दिया और फिर 19.2 ओवरों में छह विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।

मुंबई पावरप्ले से बाहर (LSG vs MI)

लखनऊ सुपर जायंट्स की 10 मैचों में यह छठी जीत है और टीम अब 12 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस को 10 मैचों में सातवीं शिकस्त का सामना करना पड़ा है और टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

नेहाल वढेरा ने बनाया सबसे अधिक रन

मुंबई इंडियंस की ओर से नेहाल वढेरा ने सबसे अधिक रन बनाए। वढेरा ने 41 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। जबकि, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 36 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। टिम डेविड ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने केवल 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। टिम डेविड आखिर तक आउट नहीं हुए। तिलक वर्मा 7 और हार्दिक पांड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

लखनऊ को गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 36 रन देकर दो बैटर को आउट किया। जबकि, मार्कस स्टोइनिस, नवीन-उल-हक, मयंक यादव और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाए। मयंक यादव सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। मयंक ने 3.1 ओवर में 31 रन लुटाए।

लखनऊ ने जीत दर्ज की

LSG ने पावरप्ले ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाकर अपनी जीत की नींव रख दी थी। अगले 9 ओवरों में लखनऊ की ओर से धीमी बल्लेबाजी हुई, क्योंकि टीम 54 गेंद में केवल 64 रन बना पाई थी। 15 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन था, लेकिन 6 विकेट अब भी हाथ में थे। वहीं, जीत के लिए 30 गेंद में केवल 29 रन चाहिए थे। मैच अभी खत्म नहीं हुआ था क्योंकि 18वें ओवर में एश्टन टर्नर 5 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसी ओवर में आयुष बदोनी ने आते ही बल्ला घुमाना शुरू कर दिया। आखिरी 2 ओवरों में LSG को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। 19वें ओवर में आयुष बदोनी का रन आउट विवादास्पद रहा। मगर इसी ओवर में निकोलस पूरन ने चौका लगाकर मैच का रुख लखनऊ की ओर मोड़ दिया था। अंतिम ओवरों में निकोलस पूरन ने 14 गेंद में 14 रन की दबाव भरी पारी खेलकर LSG को 4 विकेट से जीत दिलाई।

मुंबई इंडियंस की हार

मुंबई इंडियंस की हार की वजह उसके बल्लेबाज ही रहे। रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव 10 ही रन बना सके। तिलक वर्मा भी 7 रन बना सके। कप्तान हार्दिक पंड्या तो पहली गेंद पर निपट गए। इसके बाद नेहाल वढेरा ने 41 गेंदों में 46 रन बनाकर मुंबई को संभाला। टिम डेविड ने 18 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। वहीं, ईशान किशन ने 36 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। मुंबई की बल्लेबाजी में वो दम नहीं दिखाई दिया जो दूसरी टीमों में नजर आ रहा है और इसका फायदा लखनऊ के गेंदबाजों ने उठाया। लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने 3.5 ओवर में महज 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया।

Related Articles