Home » दिल्ली से आगरा के लिए शुरू हुई लग्जरी बस सेवा, अब एयरपोर्ट से सीधे ताजमहल तक पहुंचे

दिल्ली से आगरा के लिए शुरू हुई लग्जरी बस सेवा, अब एयरपोर्ट से सीधे ताजमहल तक पहुंचे

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही अब आगरा जाने की चिंता दूर हो गई है। DIAL ने RIGI Trans Tech Pvt Ltd के साथ मिलकर यह लग्जरी बस सेवा शुरू की है, जो दिन में दो बार दोनों दिशाओं में चलेगी।

by Anurag Ranjan
दिल्ली से आगरा के लिए शुरू हुई लग्जरी बस सेवा, अब एयरपोर्ट से सीधे ताजमहल तक पहुंचे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली से आगरा जाने वाले टूरिस्ट और व्यापारिक यात्रियों के लिए सफर और भी सुविधाजनक हो गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अब आगरा के लिए एक नई लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यह पहल की है, जिससे देशी-विदेशी यात्री बिना किसी परेशानी के सीधे ताजमहल की नगरी आगरा पहुंच सकेंगे। इस नई बस सेवा में ना तो बस बदलने का झंझट है और ना ही टिकट बुकिंग की भाग-दौड़, जिससे यात्रियों का सफर अब बेहद आरामदायक और सहज हो गया है।

यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक सफर

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही अब आगरा जाने की चिंता दूर हो गई है। DIAL ने RIGI Trans Tech Pvt Ltd के साथ मिलकर यह लग्जरी बस सेवा शुरू की है, जो दिन में दो बार दोनों दिशाओं में चलेगी। अब दिल्ली से सीधे आगरा और आगरा से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना बहुत आसान हो गया है। यात्री दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, वहीं आगरा में बस ऑपरेटर के जरिए ऑफलाइन भी टिकट लिया जा सकता है।

बस की सुविधाएं और टाइमिंग

यह बस एक साधारण बस नहीं है, बल्कि पूरी तरह से लग्जरी बस है, जिसमें रीक्लाइनिंग सीटें, ऑनबोर्ड वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, हर यात्री के लिए अलग एंटरटेनमेंट सिस्टम, पैंट्री और टॉयलेट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा, सालभर एयर-कंडीशनिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। दिल्ली से बसें सुबह 11 बजे और रात 11 बजे रवाना होंगी, जबकि आगरा से बसें सुबह 5 बजे और शाम 5 बजे चलेंगी।

पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट्स

दिल्ली एयरपोर्ट पर यह बस T3 डिपार्चर गेट 3, T1 डिपार्चर लेन 1 (पिलर 2 और 3 के पास), T3 बस अराइवल पार्किंग और T1 अराइवल लेन 1 (शटल काउंटर के पास) से यात्रियों को लेगी। वहीं आगरा में इसका स्टॉप मायापुर स्थित बस लाउंज (फतेहाबाद रोड) होगा।

Read Also: दिल्ली उच्च न्यायालय में केरल मुख्यमंत्री की बेटी से जुड़ी मासिक भुगतान मामले पर सुनवाई जल्द

Related Articles