प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में इस बार कई चर्चित हस्तियों के साथ-साथ कुछ नई कहानियां भी सामने आ रही हैं। इन्हीं में से एक नाम डिजा शर्मा का है, जो अपनी आध्यात्मिक यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। कभी स्पाइसजेट की एयरहोस्टेस रहीं डिजा अब आध्यात्म की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं।

डिजा ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि छह महीने पहले उनकी मां का निधन हुआ था, जिसने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया। इस घटना के बाद उन्होंने आध्यात्मिक जीवन की ओर रुख करने का फैसला किया और अब महाकुंभ में शामिल होकर शांति की तलाश में हैं।
‘साध्वी बनने का इरादा नहीं’: डिजा शर्मा
डिजा ने यह साफ किया है कि वह फिलहाल साध्वी बनने का कोई विचार नहीं रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी मेरी उम्र 29 साल है। मैं आध्यात्मिक यात्रा को समझने और अनुभव करने की कोशिश कर रही हूं। यह मेरे जीवन का एक नया अध्याय है।’
हर्षा रिछारिया से नाम जोड़े जाने पर प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर डिजा का नाम निरंजनी अखाड़े की चर्चित ‘सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया के साथ जोड़ा जा रहा है। इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं न तो हर्षा रिछारिया की बहन हूं और न ही बनना चाहती हूं। हमारा मार्ग और उद्देश्य बिल्कुल अलग है।’
गौरतलब है कि हर्षा रिछारिया पेशे से होस्ट और एंकर हैं और उनकी महाकुंभ की तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
डिजा की आध्यात्मिक यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र
महाकुंभ मेले में डिजा की उपस्थिति और उनकी कहानी लोगों का ध्यान खींच रही है। डिजा ने कहा कि इस मार्ग पर चलकर उन्हें आंतरिक शांति का अनुभव हो रहा है। हालांकि, साध्वी बनने का निर्णय वह भविष्य में ही लेंगी।
महाकुंभ 2025 में डिजा शर्मा की यह आध्यात्मिक यात्रा लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। उनके फैसले और विचारों ने न केवल मेले में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान खींचा है।

