महराजगंज : गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, जब एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के 30 जवानों से भरी एक बस (SSB Bus Accident) सड़क किनारे पलट गई। यह घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब बस सोनौली सीमा से गोरखपुर की ओर जा रही थी।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस मनिकौरा पेट्रोल पंप के पास पहुंची, वहां सड़क निर्माण कार्य के चलते किनारे से हटाई गई मिट्टी के कारण बस का एक पहिया गड्ढे में चला गया और उसका संतुलन बिगड़ गया। इसके चलते बस सड़क किनारे ही पलट गई।
SSB Bus Accident : 30 एसएसबी जवानों की जान बची
हादसे के वक्त बस में करीब 30 जवान सवार थे। बस की रफ्तार कम होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। बस के पलटते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
एसएसबी अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत एसएसबी और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। कुछ ही देर में एसएसबी की एंबुलेंस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
SSB Bus Accident : बस को क्रेन से हटाया गया
पीएनसी निर्माण एजेंसी की क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया और उसे सही स्थिति में लाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे कई दिनों से मिट्टी हटाने का काम चल रहा था, जिससे मार्ग असंतुलित हो गया था।
घटना के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से नियंत्रित कर लिया गया।
पुलिस ने क्या कहा?
फरेंदा के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है। बस सड़क किनारे गड्ढे में फंसकर पलटी थी (SSB Bus Accident,) और उसे क्रेन से हटाया गया है।