Home » Maharashtra CM oath taking ceremony: देवेंद्र फडणवीस ने ली CM पद की शपथ, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम

Maharashtra CM oath taking ceremony: देवेंद्र फडणवीस ने ली CM पद की शपथ, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबईः महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली। 54 साल के फडणवीस के नाम में उनके माता-पिता दोनों का नाम शामिल है। खुद को राजनीति का अभिमन्यु कहने वाले फडणवीस तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने है।

पहली बार डिप्टी सीएम के रूप में एकनाथ शिंदे ने भी अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। 2023 से शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे है। महाराष्ट्र में दूसरे उपमुख्यमंत्री के तौर पर अजित पवार ने शपथ ग्रहण किया। अजित पवार पांच बार डिप्टी सीएम रह चुके है। यह उनकी छठी पारी होगी।

अब 14 राज्यों में शासन कर रही है बीजेपी

इसके बाद अब कैबिनेट मंत्रियों का चयन शुरू होगा। इस पर आम जनता की निगाहें टिकी है, क्यों कि मंत्री पद का बंटवारा भी महायुति गठबंधन के लिए दिलचस्प होगा। महाराष्ट्र के साथ बीजेपी अब 14 राज्यों में सुशासन कर रही है, जिसमें असम, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश और अब महाराष्ट्र शामिल है। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की।

शपथ ग्रहण समारोह से विपक्ष रहा नदारद

इस शपथ समारोह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए कूच कर चुके है। साथ ही कई वीवीआईपी भी आजाद मैदान से निकल रहे है। आगे देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी, जहां पोर्टफोलियो के बंटवारे पर निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान विपक्ष का कोई भी नेता आजाद मैदान में मौजूद नहीं रहा।

फिल्मी सितारे से लेकर राजनीति के दिग्गज तक पहुंचे आजाद मैदान

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है। राजनीति के सभी दिग्गज मंच पर पहुंच चुके है। राजनीति से लेकर फिल्मी सितारों, व्यवसायी तक सभी इस अवसर पर पहुंचे है। मंच से जय श्री राम के नारे का उद्घोष हो रहा है। महायुति को मिली प्रचंड बहुमत की झलक सभी के चेहरे पर साफ झलक रही है।

इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्रियों के साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं सलमान खान, शाहरूख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर समेत कई वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके है। महाराष्ट्र का कोई भी ऐसा दिग्गज नहीं है, जो इस समारोह में उपस्थित न हो।

मंच पर एकनाथ शिंदे, अजित पवार एवं देवेंद्र फडणवीस के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन भी मौजूद है। बीजेपी के लिए यह मंच शक्ति प्रदर्शन का भी अवसर है।

Related Articles