Home » Nashik Road Accident : महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, कार-बाइक की टक्कर में 7 की मौत, 2 गंभीर

Nashik Road Accident : महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, कार-बाइक की टक्कर में 7 की मौत, 2 गंभीर

by Rakesh Pandey
Nashik Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार देर रात डिंडोरी कस्बे के पास कार और बाइक की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन सड़क किनारे एक छोटी नहर में जा गिरे।

Nashik Road Accident : रात 11.57 बजे पुलिस को मिली सूचना

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात करीब 11 बजकर 57 मिनट पर वाणी-डिंडोरी रोड पर एक नर्सरी के पास सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि कार और बाइक दोनों नहर में गिरे हुए हैं और उनमें सवार लोग बुरी तरह फंसे हुए थे।

मौके पर शुरू हुआ राहत और बचाव कार्य

पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन जब तक लोगों को बाहर निकाला गया, तब तक सात की जान जा चुकी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Nashik Road Accident : तेज रफ्तार या लापरवाही बनी वजह?

पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि वाहन की तेज रफ्तार या अचानक सामने आ जाने की वजह से यह टक्कर हुई होगी। कार और बाइक पर सवार सभी लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं, हालांकि मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

प्रशासन ने जताया दुख, लोगों से की अपील

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। इसके साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वे सड़क पर सतर्कता बरतें और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।

सड़क पर लापरवाही की भारी कीमत

यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही भी कितनी भारी पड़ सकती है। तेज रफ्तार, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और असावधानी मिलकर ऐसे दर्दनाक हादसों को जन्म देते हैं। जरूरत है कि हम सभी सजग होकर सड़क पर चलें और दूसरों की भी जिंदगी सुरक्षित बनाएं।

Read Also- Patna Road Accident : पटना में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो गंभीर

Related Articles

Leave a Comment