Home » पैसे लेकर संसद में सवाल मामले में बोली महुआ-पीएमओ ने हीरानंदानी से जबरन कराए दस्तखत..

पैसे लेकर संसद में सवाल मामले में बोली महुआ-पीएमओ ने हीरानंदानी से जबरन कराए दस्तखत..

by Rakesh Pandey
महुआ मोइत्रा ने कहा- पीएमओ ने दर्शन हीरानंदानी से जबरन दस्तखत कराए
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली। Cash for Question: पैसे लेकर देश की संसद में जनप्रतिनिधियों की ओर से सवाल पूछे जाने का मामला कोई नया नहीं है। आजक तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ माइत्रा पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने को लेकर चर्चा में हैं। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लिए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने विदेशी उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी के पक्ष में पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे हैं। यह मामला अभी गर्म है और इसी बीच महुआ मोइत्रा ने दो पन्नों में सफाई दी है।

आरोपों में घिरी महुआ की बढ़ीं मुश्किलें
विभिन्न आरोपों और मुद्दों के बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में दर्शन हीरानंदानी ने आरोपों का समर्थन करने के लिए एक कबूलनामा पेश किया है, जिसके परिणामस्वरूप इस मामले में और भी उलझनें उत्पन्न हो रही हैं। दरअसल, दर्शन हीरानंदानी ने अपने हलफनामे में महुआ मोइत्रा के खिलाफ गंभीर आरोप उठाए हैं। उन्होंने इस मामले में महुआ मोइत्रा की तरफ से किए गए आरोपों की खारिज किया है। हीरानंदानी का कहना है कि महुआ मोइत्रा ने उनसे संसद की अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड शेयर किया था ताकि वह उनकी तरफ से सवाल अपलोड कर सकें।

हीरानंदानी के हलफनामे के बाद तीखे हुए महुआ के तेवर
आपको बता दें कि हीरानंदानी का हलफनामा सामने आने के बाद महुआ मोइत्रा ने तीखे जवाब दिए हैं और हलफनामे पर सवाल उठाए हैं। महुआ मोइत्रा ने कहा कि दर्शन हीरानंदानी का आरोप गलत है और उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी का आरोप बिना सबूत के और बिना किसी प्रमाण के हैं। इस पर महुआ मोइत्रा ने यह भी कहा कि हीरानंदानी का आरोप न किसी अधिकारिक लेटरहेड पर है और न ही किसी स्टैंप पेपर पर लिखा गया है। वे इसे एक कागज के सफेद टुकड़े की तरह मानती हैं, जिसकी कोई मान्यता नहीं है।

हलफनामे में महंगे गिफ्ट दिए जाने का भी जिक्र
दर्शन हीरानंदानी ने अपने हलफनामे में कई तरह के दावे किए हैं, जिसमें महंगे गिफ्ट्स लिए जाने का भी जिक्र है। हीरानंदानी का हलफनामा सामने आने के बाद महुआ मोइत्रा ने तीखे जवाब दिए हैं और हलफनामे के सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी का आरोप गलत है और उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी का आरोप बिना सबूत के और बिना किसी प्रमाण के सिर्फ बयान पर आधारित है।

आरोपों के बाद मचा सियासी बवाल
महुआ मोइत्रा के खिलाफ दर्शन हीरानंदानी के आरोपों ने सियासी दलों के बीच बवाल मचा दिया है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद को लेकर दर्शन हीरानंदानी के आरोपों और महुआ मोइत्रा के जवाब के बाद राजनीतिक गंदगी बढ़ गई है। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस जारी है और यह मुद्दा संसद की एथिक्स कमेट के समक्ष रखा गया है। इस पूरे मामले ने भ्रष्टाचार, सियासी पार्टियों के बीच के संवाद की खारिज करते हुए सामाजिक मीडिया पर भी व्यापक प्रभाव डाला है।

READ ALSO :

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने क्यों कहा सुप्रिया सुले को गाजा भेज देना चाहिए?

Related Articles