स्टेट डेस्क, रांची : झारखंड के तीन जिलों में बुधवार की दोपहर तक तीन बड़ी वारदात हुई है। दो जिलों दो लोगों की हत्या की गयी है। एक जिले पूर्व सरकारी अधिकारी के आवास में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीम इन तीनों मामलों की जांच में जुट गयी है। पहली घटना धनबाद जिले में सामने आयी है। यहां पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के मैरानवाटांड़ पंचायत में वनवासी कल्याण केन्द्र के जिला संपर्क प्रमुख की हत्या कर दी गयी है। वारदात को मंगलवार देररात अंजाम दिया गया। दूसरा मामला पलामू जिले के छतरपुर का है। जहां जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की हत्या की गयी है। तीसरा मामला पाकुड़ जिले में सामने आया है। यहां खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी के घर में अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पहली घटना : स्थान : धनबाद, क्या हुआ : वनवासी कल्याण केंद्र के जिला संपर्क प्रमुख की गोली मारकर हत्या
धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के मैरानवाटांड़ पंचायत अंतर्गत दुम्मा गांव में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। मंगलवार की देर रात वनवासी कल्याण केंद्र के जिला संपर्क प्रमुख शंकर प्रसाद दे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। शंकर प्रसाद मयरा मोदक समाज के केंद्रीय सदस्य और ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष थे। शव बुधवार की सुबह दुम्मा और कब्रिस्तान के बीच मिला है। शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूर्वी टुंडी पुलिस को दी। अब तक की जांच में ऐसा लग रहा है कि शंकर को सात गोलियां मारी गई हैं। मौके से पुलिस ने खोखे बरामद किये हैं।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और जुटी भीड़
इसके अलावा शंकर की बाइक भी मिली हैं। लोगों ने बताया कि वह रात को ग्राम रक्षा दल शहरपुरा अपने ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मयरा मोदक समाज के केंद्रीय अध्यक्ष बिदेश दा, पूर्व मुखिया बिपिन दा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि कुछ दिन पूर्व गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में पूर्वी टुण्डी थाने में प्राथमिकी हुई थी। हत्या को पूर्व के विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
दूसरी घटना : स्थान : पलामू, क्या हुआ : जन वितरण प्रणाली दुकानदार की गोली मार कर हत्या
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के भीखीपलवा गांव में अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है। मंगलवार की देर शाम जन वितरण प्रणाली दुकानदार बंगाली उरांव अपने घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। घटना के बाद परिवार के लोगों ने बंगाली उरांव को छतरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमएमसीएच रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद बंगाली को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार को परिवार वालों को सौंप दिया। पंचायत चुनाव के दौरान हुए विवाद में हत्या की आशंका जतायी जा रही है।

घटना की जानकारी के बाद पहुंचे लोग व पुलिस की टीम
तीसरी घटना : स्थान: पाकुड़, क्या हुआ : सेवानिवृत खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव के घर लाखों की चोरी
पाकुड़ जिले के पोखरिया रोड स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव पद से सेवानिवृत्ति हुए रोहित दास के बंद पड़े घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना मंगलवार रात की है। बुधवार की सुबह इसका पता चला। अपराधियों ने घर के चार अलग-अलग कमरों में रखी आलमारी का ताला तोड़कर लाखों के गहने और नकदी की चोरी कर ली। सेवानिवृत्ति अधिकारी फिलहाल अपने परिवार के साथ गत 26 जून से रांची स्थित आवास पर रह रहे थे।

पूर्व अधिकारी के आवास में हुई चोरी
चोरी की सूचना मिलने के बाद एसआइ प्रेमचंद भगत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच शुरू हो गयी। घटना की जानकारी तब हुई, जब घर की नाैकरानी प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह सफाई के लिए पहुंची। इस दौरान घर का ताला टूटा हुआ मिला है। चोरी की सूचना के बाद आस-पास के लोग एकत्र हुए। इसके बाद घर के मालिक को इसकी सूचना दी गई। रोहित ने स्थानीय थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।