Home » तेज आंधी और बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा संकट: 40 उड़ानें रद्द, 122 में देरी, कई डायवर्ट, टर्मिनल-3 में धातु संरचना गिरी

तेज आंधी और बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा संकट: 40 उड़ानें रद्द, 122 में देरी, कई डायवर्ट, टर्मिनल-3 में धातु संरचना गिरी

by Neha Verma
tokyo haneda airport
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार तड़के आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया। सबसे बड़ा असर राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर देखने को मिला, जहां दर्जनों उड़ानों को रद्द या डायवर्ट करना पड़ा और कई अन्य घंटों देरी से चलीं।

40 उड़ानें रद्द, 122 में देरी, 9 डायवर्ट

मौसम की मार के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से शुक्रवार को कम से कम 40 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिनमें 28 घरेलू और 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं। इसके अलावा, 122 उड़ानों में देरी दर्ज की गई — जिनमें 85 घरेलू और 37 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं।
तेज हवाओं और कम दृश्यता के चलते 9 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। इनमें 6 घरेलू और 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं। उदाहरणस्वरूप, इंडिगो की उड़ान 6E-12 जो इस्तांबुल से दिल्ली आ रही थी, उसे सुबह 5:50 बजे अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।

टर्मिनल-3 में हादसा: गिरा धातु का ढांचा, कोई हताहत नहीं

बारिश और तेज हवाओं की वजह से टर्मिनल-3 पर एक धातु संरचना गिर गई। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे एयरपोर्ट संचालन में और अधिक बाधा उत्पन्न हो गई। एयरपोर्ट प्रबंधन ने संबंधित क्षेत्र को सील कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, और सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है।

एयरपोर्ट और एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर फ्लाइट स्टेटस चेक करने और समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है।

  • एयरपोर्ट की ओर से सुबह 5:20, 7:25 और 8:20 बजे लगातार तीन बार एडवाइजरी जारी की गई।
  • एयर इंडिया ने सुबह 5:51 और 6:03 बजे कहा कि उत्तर भारत में आंधी के चलते उड़ानों में देरी और डायवर्जन हो रहे हैं।
  • इंडिगो ने भी सुबह 8:48 और दोपहर 2:49 बजे एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को जलभराव के कारण अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट, तेज हवाओं की चेतावनी

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक 70-80 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और भारी बारिश जारी रह सकती है।
IGI एयरपोर्ट पहले से ही हवा की दिशा में बार-बार हो रहे बदलाव के कारण उड़ानों में देरी झेल रहा था, और इस ताजा मौसम ने स्थिति को और गंभीर बना दिया।

यात्रियों में नाराजगी, सोशल मीडिया पर शिकायतें

मौसम के कारण हुए अव्यवस्थाओं पर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। कई यात्रियों ने सूचना की कमी, घंटों इंतजार, और डायवर्ट की गई उड़ानों के यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की कमी की शिकायत की है।

स्थिति में धीरे-धीरे सुधार

शुक्रवार शाम तक मौसम में आंशिक सुधार हुआ, जिससे उड़ान संचालन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा। हालांकि, कुछ उड़ानों में अब भी देरी और शेड्यूल में बदलाव देखने को मिल रहा है। DIAL का कहना है कि ग्राउंड स्टाफ और अन्य हितधारक यात्रियों को निर्बाध सेवा प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।


क्या आप चाहें तो मैं इस खबर का संक्षिप्त संस्करण या पीडीएफ भी बना सकता हूँ?

Related Articles