सीतामढ़ी (Sitamarhi Road Accident) : बिहार के सीतामढ़ी जिले में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एनएच 77 (NH 77 Accident) पर रामपुर हरि थाना क्षेत्र स्थित रामपुर हरि पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 4 बजे हुआ। हादसे में शामिल सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर (Truck Scorpio Collision on NH 77)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक का एक चक्का भी मौके पर ही निकल गया। इस टक्कर में स्कॉर्पियो सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक बोखड़ा थाना क्षेत्र के निवासी (Victims Belonged to Bakhda Area)
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बोखड़ा थाना क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है। हादसे के समय सभी लोग एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही महिंदवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
भीषण हादसे से NH 77 पर लंबा जाम (Traffic Jam on NH 77 after Accident)
घटना के बाद NH 77 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब एक किलोमीटर तक यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया और सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक सामान्य कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें अधिकतर तेज रफ्तार वाहन शामिल होते हैं।
सड़क हादसे का मुख्य कारण: तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन (Over Speeding and Negligence on Roads)
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना था। इस क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।
प्रशासन से सड़क सुरक्षा की मांग तेज (Demand for Road Safety on NH 77)
लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने NH 77 पर यातायात नियमों के सख्त पालन और स्पीड लिमिट लागू करने की मांग की है। इसके साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में संकेतक और पुलिस की तैनाती की भी आवश्यकता जताई गई है।
Read Also- चांडिल में सड़क हादसे में युवती की मौत, बाइक सवार युवक घायल