Home » Bihar/kolkata News: तेजस्वी के बेटे को देखने अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी, लालू से बोलीं..बहुत बहुत बधाई हो

Bihar/kolkata News: तेजस्वी के बेटे को देखने अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी, लालू से बोलीं..बहुत बहुत बधाई हो

बच्चे के जन्म की खबर खुद तेजस्वी ने सोमवार सुबह “जय हनुमान” के उद्घोष के साथ साझा की।

by Rakesh Pandey
Mamta banerjee hospital
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता/पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। यह खबर खुद तेजस्वी ने सोमवार सुबह “जय हनुमान” के उद्घोष के साथ साझा की। पूरे लालू परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ममता बनर्जी ने अस्पताल जाकर दी बधाई

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी से मुलाकात की। ममता बनर्जी ने लालू यादव को “दादा” बनने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि बहुत-बहुत बधाई हो… तबीयत का ख्याल रखना। यह बच्चा परिवार के लिए शुभ है। ममता ने बताया कि उन्हें पहले से जानकारी थी कि राजश्री यादव पिछले नौ महीनों से कोलकाता में हैं और तेजस्वी ने उन्हें बच्चे के जन्म की सूचना पहले ही दे दी थी।

परिवार में खुशी का माहौल, राबड़ी और लालू भी मौजूद

ममता बनर्जी ने कहा कि “लालू और राबड़ी देवी बहुत खुश हैं। परिवार में सुख-शांति बनी रहे यही मेरी कामना है।” उन्होंने यह भी कहा कि एक बेटी के बाद अब बेटे के आगमन से लालू परिवार में दोहरी खुशियां हैं। यह बच्चा “चुनाव से पहले शुभ संकेत” के रूप में देखा जा रहा है।

ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर भी दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी पोस्ट कर लिखा कि तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर एक सुंदर बच्चे के आगमन की खुशी में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मेरी ओर से उन्हें, लालू जी को और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद। यह बच्चा सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने।

Read Also- Jaipur Accident : केमिकल टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर, जांच में जुटी FSL टीम

Related Articles