Home » ममता ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा-ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के कारणों को दबाने की कोशिश कर रहा केंद्र

ममता ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा-ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के कारणों को दबाने की कोशिश कर रहा केंद्र

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता/बालासोर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के कारणों को दबाने की कोशिश की जा रही है. बनर्जी ने दावा किया कि बालासोर में दो जून को हुई भीषण रेल दुर्घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है, लेकिन साक्ष्यों को पहले ही हटाया जा चुका है. वह ओडिशा के बालासोर जिले में हुई दुर्घटना में मारे गये या घायल हुए राज्य के निवासियों के परिजनों को चेक और नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में पश्चिम बंगाल के 103 लोग मारे गये और उनमें से अब तक 86 की पहचान की जा सकी है. उसने यह भी कहा कि 172 को गंभीर चोटें आयीं हैं जबकि 635 को मामूली चोटें आयीं हैं. बनर्जी ने कहा, बालासोर हादसे के पीछे की वजह को दबाने की कोशिश हो रही है, दिल्ली ने 14-16 नगर पालिकाओं में सीबीआई भेजी है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने नगर निकायों में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में बुधवार को पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर छापेमारी की. मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा सरकार सच को दबा नहीं पायेगी. मैं चाहती हूं कि सच सामने आये. हादसे में घायल व मारे गये लोगों के परिजन भी हादसे का कारण जानना चाहते हैं. इसके लिए दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, मैंने पिछले कुछ दिनों में कटक और भुवनेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए दो बार ओडिशा का दौरा किया है. इस ट्रेन दुर्घटना में कुल मिलाकर, 288 लोग मारे गये और 1,200 से अधिक घायल हुए थे.

Related Articles