प्रयागराज: महाकुंभ के पवित्र अवसर पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी साध्वी के रूप में नजर आईं। भगवा वस्त्र धारण किए, गले में रुद्राक्ष माला और कंधे पर झोला टांगे हुए ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े में पहुंचकर आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महामंडलेश्वर का आशीर्वाद लिया और धर्म तथा अध्यात्म पर गहन चर्चा की।
ममता ने महाकुंभ में अपनी उपस्थिति को सौभाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ की भव्यता और इसकी आध्यात्मिक ऊर्जा मेरे लिए एक यादगार पल है। संतों और महामंडलेश्वर के आशीर्वाद प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है।’
महाकुंभ में ममता कुलकर्णी को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने की कोशिश की। जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी जय अंबानंद गिरी ने उन्हें महाकुंभ और अखाड़ों की परंपराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बॉलीवुड से आध्यात्म की ओर रुख
ममता कुलकर्णी 90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। उन्होंने “करण अर्जुन,” “तिरंगा,” “चाइना गेट,” “बाजी,” “छुपा रुस्तम,” और “नसीब” जैसी कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। हालांकि, लंबे समय से उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है और अब वह आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं।
महाकुंभ में उनकी मौजूदगी और साध्वी रूप ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। यह उनके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।