दुमका : झारखंड के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में प्रेम प्रसंग के शक में एक शादीशुदा महिला और एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर 20 घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान उनकी मारपीट भी की गई। जब पुलिस बंधकों को छुड़ाने पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया और उन्हें भी बंधक बनाने की कोशिश की।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पांचूबाद गांव के विश्वनाथ सोरेन का जमुनिया गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम-प्रसंग था। गुरुवार रात विश्वनाथ महिला से मिलने उसके घर पहुंचा, तो ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर बंधक बना लिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि विश्वनाथ और महिला के बीच शारीरिक संबंध हैं और यह घटना पहले भी हो चुकी है। घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह सरैयाहाट पुलिस ने बंधकों को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई और आरोप
काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर हालात को नियंत्रित किया गया और बंधकों को छुड़ाया गया। इसके बाद दोनों को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
इस बीच, सरैयाहाट प्रखंड की पूर्व मुखिया तलामय सोरेन ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि जब वह झगड़ा सुलझाने अपनी बेटी के साथ जमुनिया गांव पहुंचीं, तो ग्रामीणों ने उनकी बेटी और उनके साथ पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की।
तनावपूर्ण स्थिति, जांच जारी
ग्रामीणों का कहना है कि महिला के पति ने भी विश्वनाथ पर आरोप लगाए हैं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

