Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मानगो थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात दाईगुट्टू फॉरेस्ट लाइन इलाके में छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर और 250 रुपये नकद बरामद किए हैं। हालांकि, कार्रवाई के दौरान एक अन्य आरोपी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मानगो थाना को इलाके में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना की एक विशेष टीम गठित की गई और शुक्रवार की रात दाईगुट्टू फॉरेस्ट लाइन में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के दौरान आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि इलाके में दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान मानगो थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती निवासी आसिफ अख्तर उर्फ शिबू बच्चा के रूप में की गई है। वहीं फरार आरोपी की पहचान दाईगुट्टू निवासी रोहित सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से ब्राउन शुगर की 15 पुड़िया और 250 रुपये नकद बरामद किए।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ और नकदी को जब्त कर लिया है। इस संबंध में मानगो थाना में पदस्थापित एसआई अमित कुमार के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपी आसिफ अख्तर को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मानगो थाना पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में नशे के नेटवर्क से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद ब्राउन शुगर की आपूर्ति कहां से की जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
फरार आरोपी की तलाश जारी
मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी रोहित सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी सूरत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
इलाके में बढ़ी सतर्कता
इस कार्रवाई के बाद दाईगुट्टू और आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान जरूरी हैं। पुलिस प्रशासन का मानना है कि लगातार कार्रवाई से ब्राउन शुगर तस्करी और नशे के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।

