बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित हरिकिशनपुर मोड़ के पास रविवार सुबह हुई। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसा ऐसे हुआ
घटना के अनुसार, तीनों मृतक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर हॉल्ट के रहने वाले थे। वे एक दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बक्सर जा रहे थे। जब उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 922 (एनएच 922) पर भोजपुर की ओर से बक्सर की तरफ बढ़ रही थी, तभी कार चालक ने बालू लदे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
घटनास्थल पर मच गई चीख-पुकार
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार ट्रक के पीछे टकराई थी और कार में सात लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायल लोगों को कार से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस की ओर से जानकारी
पुलिस ने बताया कि घटना के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। औद्योगिक थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा, ‘एनएच 922 पर हरीकिशुनपुर मोड़ के पास ब्रेजा कार सवार चालक ने बालू लदे खड़े ट्रक में सीधे टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। सभी लोग रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर हॉल्ट के निवासी थे और दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बक्सर जा रहे थे’।
हादसे का कारण : नींद का असर!
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब चालक को शायद नींद आ गई होगी और वह सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाया। इस कारण यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस घटना की जांच कर रही है और परिजनों को सूचना दी गई है। यह हादसा बिहार में सड़क सुरक्षा को लेकर एक और गंभीर सवाल उठाता है। तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए कड़े उपायों की आवश्यकता है।
Read Also- Navratri : नौमी तिथि मधुमास पुनीता… सुकल पक्ष अभिजीत हरि प्रीता…