हैदरनगर (पलामू)/Maoists Pasted Posters: लंबे समय से शांत पलामू जिले के हैदरनगर में माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने कई स्थानों पर पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये पोस्टर माओवादियों ने ही चिपकाए हैं या किसी ने माओवादियों के नाम पर शरारत की है।
दरअसल, पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात कुछ ग्रामीणों ने पोस्टर देखा, जिसमें भाकपा माओवादियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। ये पोस्टर बरेवा व भदुआ गांव में दिखे, जिस पर प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी लिखा था। इससे आम लोगों में एकबारगी दहशत फैल गई है। वहीं, पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। पोस्टर में 18वीं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, मोदी सरकार की नीतियों का विरोध व आरपीसी के गठन का जिक्र है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह बरेवा गांव के पैक्स गोदाम और बरेवा के ही आंगनबाड़ी भवन पर भाकपा माओवादियों के नाम से चिपकाया हुआ पोस्टर देखा, तो सन्न रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी बीच पता चला कि ऐसा ही पोस्टर भदुआ गांव में भी चिपकाया गया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहां-जहां पोस्टर चिपकाये गए थे, उसके आसपास रहने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि यह क्षेत्र पूर्व में नक्सल प्रभावित था, लेकिन कई सालों से यहां शांति है। पलामू में 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले लोगों में दहशत फैलाने व अपनी मौजूदगी दर्ज करने के लिए माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है। इस पोस्टर से लोगों की चिंता बढ़ गई है।
पुलिस का कहना है कि वह मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मतदान के दिन लोग बेखौफ होकर मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें। वोट बहिष्कार कराने वालों की साजिशों को पुलिस नाकाम करेगी। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।
इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलवाद समेत कई बिंदुओं पर अभियान चलाया जा रहा है। माओवादी अंतिम सांसें गिन रहे हैं। उनके पोस्टरबाजी से अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पोस्टरबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। पलामू के हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद और पांडू के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
– मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद एसडीपीओ
Maoists Pasted Posters: क्या लिखा है पोस्टर में
पोस्टर में लिखा गया है कि वोट के जरिए केवल सरकार बदलकर सरकार का रंग बदलता है। सरकार बदलकर जनता का एक भी बुनियादी समस्या हल नहीं होता है। ब्रम्हनीय हिंदुत्व फासीवाद राज को ध्वस्त करें। जल जंगल जमीन पर अपना राज बनाना है तो मजदूर किसानों को अपना राज बनाना होगा।
वोट का राज बहिष्कार कर पुलिसिया राज ध्वस्त करें। भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाना है तो मौजूदा भ्रष्ट व्यवस्था को ध्वस्त करें। एनआरसी, सीएए, एन पी आर, नई कृषि बिल, नए श्रम कानून एवं नई शिक्षा नीति से मुक्ति पाने के लिए वोट का बहिष्कार करें।
Read also:- बिना रस्मों के हिंदू विवाह मान्य नहीं : सुप्रीम कोर्ट