धनबाद : Massive Fire Broke Warehouse Dhanbad: धनसर थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित बिचाली गोदाम में गुरुवार सुबह तीन बजे के करीब बिजली ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गयी। इस हादसे में लाखों रुपये की क्षति की आशंका जतायी जा रही है। अगलगी कि इस घटना में पूरा गोदाम जलकर राख हो गया। आग ने गोदाम मे खड़े बिचाली लोड एक पिकअप वैन को भी अपने चपेट मे लें लिया, समय रहते लोगों ने पिकअप वैन मे लदे बिचाली को खाली कर दिया। इसके अलावा गोदाम के आसपास स्थित दुकानें भी जल गई हैं।
बरमसिया एफसीआइ गोदाम के पीछे यदु यादव ने अपना बिचली गोदाम बना रखा था। इसी में आग लगी। यादव ने बताया कि घटना के समय गोदाम में कोई आदमी नहीं था।गोदाम से धुआं निकलते देखकर पड़ोसियों ने फोन से सूचना दी। साथ ही धनसार थाना और अग्निशमन को भी फोन पर जानकारी दी गई। स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे कुछ देर बाद अग्निशमन की टीम भी पहुंच गयी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Read Also-कुवैत के इमारत में लगी आग, 40 भारतीय मजदूराें के मरने की आशंका