हापुड़: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी एलिस ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद हापुड़ कोतवाली में पति सहित 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और अमानवीय व्यवहार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
एलिस की शिकायत पर जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, वे हैं:
पति विशाल सिंह
सास पुष्पा देवी (हापुड़ नगर पालिका की चेयरमैन)
ससुर श्रीपाल सिंह
जेठ भूपेन्द्र उर्फ मोनू
जेठानी निशा
ननद शिवनी
मौसा ससुर अखिलेश
क्या हैं आरोप?
एलिस के अनुसार, 9 नवंबर 2023 को उसकी शादी विशाल सिंह से हुई थी। शादी के तुरंत बाद से ही 50 लाख नकद और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक फ्लैट की मांग की जाने लगी।
एलिस ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि मायावती से रिश्ते की वजह से ससुरालवालों की अपेक्षाएं और लालच और बढ़ गया था। जब उसने दहेज देने से इनकार किया तो मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई।
पति पर ‘नपुंसक’ होने का आरोप
एलिस ने अपने पति विशाल पर नपुंसकता का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि विशाल बॉडी बिल्डिंग के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन लेता था, जिससे उसकी प्रजनन क्षमता प्रभावित हुई। शादी से पहले इस जानकारी को छुपाया गया। वैवाहिक जीवन पूरी तरह से दुखद और असंतोषजनक हो गया। वर्तमान में पति से अलग रह रही हैं।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
कोर्ट के आदेश पर हापुड़ कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 316, 318, 111, 115, 74, 75, 76, 64, 351, 352 और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3/4 तथा 173(4) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट पर आधारित होगी।
Read Also- UP: सास की तेरहवीं के बाद तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूदी महिला, गांव में मातम