Home » MBNS Institute Jamshedpur : एम.बी.एन.एस. संस्थान में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति के रंग में रंगा कैम्पस

MBNS Institute Jamshedpur : एम.बी.एन.एस. संस्थान में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति के रंग में रंगा कैम्पस

देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा परिसर।

by Reeta Rai Sagar
Independence Day Celebration in MBNS
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : एम.बी.एन.एस. संस्थान में शुक्रवार को देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया गया। सुबह कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई, जिसमें संस्थान के अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें देश की आज़ादी को बनाए रखने के लिए सदैव राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को देश सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।

छात्रों में दिखा देशप्रेम

कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक भाषण, कविता पाठ और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। विद्यार्थियों की भावनाओं से भरी प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया।

इनका रहा सराहनीय योगदान

समारोह के आयोजन में संस्थान के चेयरमैन विवेक कुमार सिंह, निदेशक डॉ. अनूपा सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ. दीपिका भारती, डॉ. सुषमा अर्चना टोपनो, मिस मिलीं कुमारी, भावतरण भगत, मधुसूदन महतो, श्रावणी, नंदिता, राजेश्वर वर्मा तथा अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के 35 हजार सरकारी स्कूलों में शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि

Related Articles

Leave a Comment