Home »  मेदिनीनगर : ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों का निवाला बनने से हिरण को बचाया

 मेदिनीनगर : ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों का निवाला बनने से हिरण को बचाया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेदिनीनगर : जिले के तरहसी प्रखंड की मंझौली टू पंचायत के बेलाई गांव में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों का निवाला बनने से एक नर हिरण को बचा लिया। सूचना मिलने पर वनकर्मियों ने हिरण का रेस्क्यू किया और पाटन रेंज कार्यालय में ले जाकर इलाज शुरू दिया है।

बताया जाता है कि बेलाई गांव में गुरुवार की अहले सुबह किसान प्रवेश कुमार, उमेश पासवान, विक्रम महतो व सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू मेहता खेत पटवन के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने देखा कि कुछ आवारा कुत्ते एक हिरण का शिकार करने के लिए दौड़ा रहे हैं। कुत्तों के हमले में हिरण का पिछला पैर का हिस्सा जख्मी नजर आया। ग्रामीणों ने साहस दिखाकर कुत्तों को खदेड़ा व हिरण को बचा लिया। बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी। एसीएफ रामसूरत प्रसाद के निर्देश पर मनातू वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल राकेश पांडे और जयप्रकाश रंजन, वनरक्षी संतोष कुमार, मुन्ना चौधरी मौके पर पहुंचे और हिरण का रेस्क्यू किया।साथ ही उसे इलाज के लिए पाटन वन क्षेत्र कार्यालय ले गए। इलाज किया जा रहा है।

Related Articles