Home » Bihar Assembly Election 2025 : तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में महागठबंधन की तीसरी बैठक सम्पन्न, सीट शेयरिंग पर सस्पेंस

Bihar Assembly Election 2025 : तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में महागठबंधन की तीसरी बैठक सम्पन्न, सीट शेयरिंग पर सस्पेंस

बैठक में 21 नेताओं की को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया, जो गठबंधन की समस्त गतिविधियों की निगरानी करेगी। समिति में सभी छह दलों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

by Rakesh Pandey
meeting-of-district-presidents-of-mahagathbandhan-in-patna-under-leadership-of-tejashwi-yadav-bihar-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर महागठबंधन (INDIA गठबंधन) ने अपने रणनीतिक संवाद की रफ्तार तेज कर दी है। रविवार को राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में पटना के दीघा स्थित रिसॉर्ट में महागठबंधन की तीसरी अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गठबंधन के सभी 6 घटक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विधायक, सांसद, जिलाध्यक्ष और मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

गठबंधन की सबसे बड़ी बैठक, सभी शीर्ष नेता रहे मौजूद

यह अब तक की सबसे बड़ी बैठक मानी जा रही है, जिसमें महागठबंधन के सभी स्तरों के नेता मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी चुनाव को लेकर जिला और बूथ स्तर पर समन्वय, संयुक्त अभियान और प्रचार रणनीति जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

21 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन

बैठक में 21 नेताओं की को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन को अंतिम रूप दिया गया, जो गठबंधन की समस्त गतिविधियों की निगरानी करेगी। समिति में सभी छह दलों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। तेजस्वी यादव इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे।

को-ऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल प्रमुख सदस्य:

राजद: तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता, रणविजय साहू

कांग्रेस: कृष्णा अल्लावरू, राजेश राम, डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा

सीपीआई (माले): राजाराम सिंह, कुणाल, धीरेंद्र झा

सीपीएम: ललन चौधरी, अजय कुमार, अवधेश कुमार

सीपीआई: राम नरेश पांडेय, राम बाबू कुमार, अजय कुमार सिंह

वीआईपी: मुकेश सहनी, बाल गोविंद बिंद, पप्पू चौहान

कोऑर्डिनेशन कमेटी का कार्यक्षेत्र

यह समिति महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र (Manifesto) को अंतिम रूप देने के साथ-साथ संयुक्त प्रचार अभियान, सोशल मीडिया रणनीति, और मीडिया प्रबंधन जैसे कार्यों की जिम्मेदारी निभाएगी।

सीट बंटवारे और सीएम चेहरे पर सस्पेंस बरकरार

बैठक के दौरान भी सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर चर्चा नहीं हो सकी। यह उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बैठक में सीटों की शेयरिंग की स्थिति कुछ साफ होगी। पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अभी इसके लिए और इंतजार करना होगा।

Read Also- Rahul Gandhi Religious Expulsion : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा एलान, राहुल गांधी हिंदू धर्म से बहिष्कृत, क्या है वजह-पढ़ें

Related Articles