Home » MGM hospital collapse : एमजीएम हादसा सरकार की लापरवाही नहीं, सीधे हत्या का मामला है : पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई

MGM hospital collapse : एमजीएम हादसा सरकार की लापरवाही नहीं, सीधे हत्या का मामला है : पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa : एमजीएम अस्पताल परिसर में जर्जर भवन गिरने से तीन लोगों की मौत ने पूरे झारखंड को झकझोर दिया है। इस हादसे को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने राज्य सरकार, खासकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि सीधे तौर पर हत्या का मामला है।

सोमवार को दिए गए अपने बयान में गागराई ने कहा कि यह केवल एक इमारत का गिरना नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की नाकामी और जिम्मेदारी का पतन है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह केवल स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के दावे करती है, जबकि जमीन पर हालात बदतर हैं। गरीबों की जान की कोई कीमत नहीं है, यह हादसा उसी का प्रमाण है।

भाजपा नेता ने मुआवजा राशि पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या कुछ पैसे किसी की जान वापस ला सकते हैं? यह मुआवजा केवल एक औपचारिकता है, न कि न्याय। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल परिसर में होमगार्ड की तैनाती होती है, फिर भी इस जर्जर भवन के आसपास कोई एहतियात क्यों नहीं बरता गया? इससे साफ होता है कि प्रशासन ने अपनी आंखें मूंद रखी थीं।

गागराई ने आगे कहा कि शहर में कई बेसहारा लोग ऐसे खतरनाक भवनों में मजबूरी में रहते हैं, क्या सरकार किसी और मौत का इंतजार कर रही है? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे जनता को साथ लेकर आंदोलन छेड़ेंगे। साथ ही, उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवारों को सच्चा न्याय और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

Related Articles