जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में हाल ही में हुए हादसे को लेकर अब पीड़ितों को राहत मिलने की उम्मीद है। झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद के निर्देश पर सोमवार को सिविल कोर्ट, जमशेदपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया और स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) जमशेदपुर के सचिव धर्मेंद्र कुमार, जज इंचार्ज सिद्धांत तिग्गा, सहायक रवि मुर्मू, पीएलवी नागेंद्र कुमार व संजीत दास भी मौजूद थे। प्रधान जिला जज ने मेडिसिन वार्ड के उस कॉरिडोर का निरीक्षण किया जो गिरा था, साथ ही अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक से पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के अन्य भवनों की स्थिति और चिकित्सा सेवाओं का भी जायजा लिया।
हादसे में घायल मरीज सुनील कुमार से एमजीएम में और टीएमएच में भर्ती वृद्ध महिला रेणुका देवी से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि डालसा पीड़ितों को उचित मुआवजा और अन्य लाभ दिलाने में पूरी मदद करेगा और पीड़ित परिवारों को चिह्नित कर जल्द राहत पहुंचाई जाएगी। उन्होंने एमजीएम प्रबंधन को सतर्कता बरतने की सलाह दी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
पत्रकारों से बातचीत में जिला जज अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि डीएलएसए की आगामी बैठक में एमजीएम अस्पताल हादसे पर विशेष चर्चा की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित एजेंसियां पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराएं।