जमशेदपुर : बिष्टुपुर में बुधवार की रात मेन रोड पर बीच सड़क पर एक कार खड़ी पाई गई। इस कार से कई कारें टकराईं। बाद में आसपास के लोगों ने देखा तो पाया कि यह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दिवाकर हांसदा की कार थी। थोड़ी ही देर में मेन रोड पर हंगामा खड़ा हो गया। कई वाहन चालक और कार स्वामी मौके पर रुक गए और हंगामा करने लगे। इनका कहना था कि यह कार सड़क पर क्यों खड़ी की गई है। बाद में बिष्टुपुर थाना पुलिस और ट्रैफिक के जवान वहां पहुंचे तब जाकर कार को हटाया जा सका।
मेन रोड पर मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को ऐसा नहीं करना चाहिए था। वह सड़क पर गाड़ी खड़ी कर कहां चले गए। पुलिस ने भी कार के चालक को काफी खोजा। मगर वह नहीं नजर आए। बाद में किसी तरह कार को क्रेन के जरिए थाने ले जाया गया। बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कार पर ट्रैफिक पुलिस ने फाइन कर दिया है। इस संबंध में बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई मगर, उनका फोन नहीं उठा। इस खबर की जमशेदपुर में खूब चर्चा है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर सड़क पर कार खड़ी कर प्रिंसिपल क्यों चले गए थे। यह माजरा क्या था।
यहां गए थे प्रिंसिपल
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दिवाकर हांसदा ने बताया कि कोई बात नहीं थी। उनकी कार नो पार्किंग जोन में थी। इसी वजह से जुर्माना हुआ है। उन्होंने बताया कि वह लोग होटल में खाना खाने गए थे। उनके साथ डॉक्टर जमाल समेत अन्य डाक्टर मौजूद थे।
Read also Jamshedpur Fire : मानगो में बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग