Home » Delhi Tughlakabad Murder : तुगलकाबाद में नाबालिगों ने 17 वर्षीय किशोर की चाकू से गोदकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Tughlakabad Murder : तुगलकाबाद में नाबालिगों ने 17 वर्षीय किशोर की चाकू से गोदकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव के टी-ए ब्लॉक में शनिवार की रात एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां कुछ नाबालिग लड़कों ने 17 वर्षीय किशोर कृष को बेरहमी से चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, कृष अपने पिता विक्की, मां पुष्पा और 13 वर्षीय छोटी बहन के साथ टी-ए ब्लॉक में रहता था। उसके पिता विक्की एक्सपोर्ट का काम करते हैं, जबकि उसकी दादी मंजू देवी घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर फलों का ठेला लगाती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कृष पास ही एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करके अपना योगदान देता था।

शनिवार की रात लगभग 8:15 बजे कृष किसी काम से घर से बाहर निकला था। तभी अचानक कुछ लोग दौड़ते हुए उसके घर पहुंचे और परिजनों को बताया कि कृष पर चाकू से हमला हुआ है। खबर सुनते ही कृष के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा है।

कृष के मामा विक्की ने बताया कि हमलावरों ने उनके भांजे की गर्दन, पेट और छाती पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए थे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और घायल कृष को आनन-फानन में एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। लेकिन अफसोस, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों की मानें तो कृष पर हमला करने वाले दो से तीन नाबालिग थे, जिनकी उम्र 12 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद ही इस जघन्य अपराध के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और कृष के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Related Articles