गांधीनगर : Gujarat Weather Update : गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 और लोगों की मौत हो गई। वहीं इस तरह तीन दिनों में बारिश की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश जारी रही। वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 17,800 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वालों में वे सात लोग शामिल हैं जो रविवार को मोरबी जिले के हलवद तालुका के धवना गांव के पास एक पुल को पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली के बह जाने के बाद लापता हो गए थे। इस पुल से होकर पानी बह रहा था। उन्होंने बताया कि उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वडोदरा में बारिश थमने के बावजूद, शहर से होकर बहने वाली विश्वामित्री नदी के अपने तटों को तोड़कर आवासीय इलाकों में प्रवेश कर जाने से निचले इलाकों में जलजमाव हो गया और इमारतें, सड़कें और वाहन पानी में डूब गए।
Gujarat Weather Update : पीएम ने लिया बाढ़ की स्थिति का जायजा
गुजरात में बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं सीएम पटेल ने लोगों को बचाने के लिए कई टीमें तैनात की हैं। लोगों का लगातार रेस्क्यू भी किया जा रहा है। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं वडोदरा में अब तक 5000 से अधिक लोगों को निकाला गया और 1200 अन्य लोगों को बचाया गया है।
Gujarat Weather Update : वंदे भारत सहित 8 ट्रेनें रद्द
बता दें कि बारिश और बाढ़ के कारण गुजरात में 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। बारिश और बाढ़ का असर यातायात पर भी पड़ा है। बारिश के कारण सड़कें और रेलवे लाइन जलमग्न हो गई है। कई ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हुई है। वंदे भारत एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द कर दी गई और 10 अन्य ट्रेनें भी आंशिक रूप से रद्द कर दी गई।
Gujarat Weather Update : गुजरात के 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने गुजरात के 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज भी यानी गुरुवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, उनमें कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, गिरसोमनाथ, अमरेली और भावनगर शामिल हैं। वहीं नॉर्थ गुजरात, साउथ गुजरात और सेंट्रल गुजरात में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जैसे जिलों में 50 से 200 मिलीमीटर तक बारिश हुई।
Gujarat Weather Update : द्वारका में सबसे अधिक वर्षा
वहीं देवभूमि द्वारका जिले के भानवद में 185 मिलीमीटर बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है। सौराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में आज भी भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही वडोदरा में भारी बारिश के कारण इलाकों में जलजमाव हो गया और सड़कें इमारतें और वाहन पानी में डूब गए। मोरबी में एक पुल को पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली बह गया। उसमें सवार लोग भी लापता थे। बाद में उनके शव बरामद किए गए।