Home » Problems of Villagers: सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों की सुनी गई समस्या, विकास की जगी आस

Problems of Villagers: सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों की सुनी गई समस्या, विकास की जगी आस

by Rakesh Pandey
Problems of Villagers
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला/Problems of Villagers: नक्सल प्रभावित कुचाई प्रखंड अंतर्गत गोमियाडीह पंचायत के काडेरंगों गांव में बुधवार को खरसावां के विधायक दशरथ गागराई एवं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया। सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्थानीय रीतिरिवाज से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।

जनता दरबार में सर्वप्रथम जोरोबाड़ी गांव निवासी नियरन हेंरजन नें गांव एवं आसपास के टोला को विकास योजनाओं से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि गांव में मोबाइल नेटवर्क, विद्यालय भवन निर्माण तथा एक टोला से दूसरे टोला को जोड़ने के लिए सड़क बनाने की आवश्यकता है। वहीं बलराम महतो नें काडेरंगों गांव में नवनिर्मित विद्यालय भवन कार्य में तेजी लाने तथा क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही।

इसके अलावा गांव एवं आसपास के टोला में पेयजल सुविधा सुदृढ़ करने एवं स्थानीय भाषा में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर योजना से जोड़ने की बात कही। इस दौरान सेलघाटी निवासी सुखलाल मुंडा नें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने, सप्ताह में एक या दो दिन स्वास्थ्य जांच शिविर लगा कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण करने की बात कही।

इसके अलावा वार्ड सदस्य (महिला) ने गांव में जलमीनार बनाकर हर घर को नल-जल योजना से जोड़ने, महिला समूह की दीदियों की बैठक के लिए चबूतरा बनाने की बात कही। इस दौरान दशरथ उरांव ने आसपास के टोला को विकास योजना से जोड़ने तथा अभियान चलाकर वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने तथा गांव एवं आसपास के टोला के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उक्त क्षेत्र में आवासीय विद्यालय निर्माण कराने का आग्रह किया।

इसके अतिरिक्त जनता दरबार में किसान के बीच सहायक उपकरणों के वितरण, मौसम को देखते हुए किसानों के बीच बीज वितरण, सीएससी के माध्यम से आय, जति, आवसीय एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करने समेत अन्य विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए ।

उपायुक्त ने सभी मामलों का नियमानुसार निश्चित समयावधि में निराकरण करने तथा क्षेत्र के सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त नें कहा कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता में निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने तथा प्रत्येक माह जिला स्तर से वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्य प्रगति की जांच करने की बात कही।

इस दौरान उपायुक्त नें कहाँ की विद्यालय भवन के साथ आंगनवाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य के लिए जल्द ही कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति यथाशीघ्र की जाएगी, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को अभियान चलाकर ड्रॉपआउट बच्चों को चिह्नित कर विद्यालय से जोड़ने की बात कही।

उपायुक्त ने कहा कि आसपास के गांव-टोला को सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही राज्य सरकार को सूचित किया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने तथा आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई।

इस मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गांव-टोला को प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो अन्य गांव में भी इसी प्रकार जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव तथा प्रखंड मुख्यालय तक नहीं जा पाने के कारण ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, उन्हें पंचायत स्तर पर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को दूर जाकर राशन लेने से संबंधित समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें गांव-टोला चिह्नित कर राशन उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में विधायक व उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुकों के बीच प्रमाणपत्र का का वितरण तथा चयनित लाभुकों का गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला परिषद सदस्य झींगी हेंब्रम, 20 सूत्री सदस्य, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी कुचाई, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Read also:- Name Jancho Campaign: वोटर लिस्ट में ‘#नाम जांचो अभियान’ कल

Related Articles