Home » भारत आ रहे जहाज पर लाल सागर में हूती विद्रोहियों का हमला

भारत आ रहे जहाज पर लाल सागर में हूती विद्रोहियों का हमला

by Rakesh Pandey
Missile attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क : Missile attack: लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर भारत आ रहे एंड्रोमेडा स्टार तेल टैंकर पर मिसाइल अटैक किया है। हूती विद्रोही संगठन ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वे गाजा युद्ध में इजरायल से लड़ रहे फिलिस्तीनियों के समर्थन में क्षेत्र में वाणिज्यिक जहाजों पर हमला जारी रखे हुए हैं।

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने कहा कि जहाज के मालिक ने जहाज के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी है। हूती के प्रवक्ता याह्या सारेया ने कहा कि पनामा-ध्वजांकित जहाज ब्रिटिश स्वामित्व वाला था, लेकिन एलएसईजी डेटा और एंब्रे के अनुसार, शिपिंग डेटा से पता चलता है कि इसे हाल ही में बेचा गया था। इसका वर्तमान मालिक सेशेल्स-पंजीकृत है, यह टैंकर रूस से जुड़े व्यापार में लगा हुआ है।

हमले में जहाज को नुकसान, फिलहाल आकलन जारी

यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एंड्रोमेडा स्टार तेल टैंकर को मिसाइलों से निशाना बनाने की जिम्मेदारी ली है। यह हमला हूतियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में वाणिज्यिक जहाजों पर लगातार होते हमलों के बीच किया गया है। ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे, जो इस जहाज को ऑपरेट करता है, उसके मुताबिक हमले में जहाज को नुकसान पहुंचा है, जिसकी अभी आकलन की जा रही है।

रूस से भारत आ रहा था ऑयल टैंकर जहाज

हूती विद्रोहियों के हमले इधर कुछ महीनों से तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को इन विद्रोहियों ने भारत आ रहे जहाज को निशाना बनाया। रूस से ऑयल टैंकर का एक जहाज भारत आ रहा था। लाल सागर के रास्ते जहाज भारत की तरफ बढ़ रहा था कि इस दौरान हूती विद्रोहियों ने उसपर मिसाइलें दागनी शुरू कर दी। हमले में जहाज का थोड़ा नुकसान हुआ है।

हमले में तीन मिसाइलें दागीं (Missile attack)

अधिकारियों ने कहा कि यमन के हूती विद्रोहियों ने जहाज पर बैलिस्टिक मिसाइलों ने हमला किया था, लेकिन पनामा-ध्वजांकित तेल टैंकर को “मामूली क्षति” आई है। अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने कहा है कि विद्रोहियों ने हमले में तीन मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक ने पनामा-ध्वजांकित, सेशेल्स-पंजीकृत एंड्रोमेडा स्टार जहाज को क्षतिग्रस्त कर दिया।

निजी सुरक्षा फर्म एंब्रे ने टैंकर को “रूस से जुड़े व्यापार में शामिल” बताया। एंब्रे ने कहा, जहाज प्रिमोर्स्क, रूस से भारत के वाडिनार की तरफ जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, जहाज में रूसी तेल था, जो भारत खरीद रहा है।

नवंबर के बाद से जारी हैं हूती हमले

एंड्रोमेडा स्टार पर हमला हूतियों के इजरायल के खिलाफ अभियान में एक छोटे विराम के बाद हुआ है। बीते कुछ दिनों में हूतियों के इजरायल, अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़े जहाजों पर हमलों में कुछ कमी देखने को मिली थी। एक बार फिर से हूती अपने हमले तेज करते दिख रहे हैं। हूतियों की ओर से शुक्रवार को ये भी कहा गया था कि यमन के सादा प्रांत के हवाई क्षेत्र में उन्होंने एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया है।

READ ALSO: पीएम माेदी ने कहा जिन लाेगाें ने बैलेट पेपर लूट कर सरकार चलाया वे ही ईवीएम का कर रहे हैं विराेध

Related Articles