Home » MLA Sameer Mohanty: 24 घंटे में अपने दावे से पलटे विधायक समीर मोहंती, ‘द फोटोन न्यूज़’ से बातचीत में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बारे में लिखे गए पत्र को बताया था सही, अब कह रहे मैंने नहीं लिखा लेटर

MLA Sameer Mohanty: 24 घंटे में अपने दावे से पलटे विधायक समीर मोहंती, ‘द फोटोन न्यूज़’ से बातचीत में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बारे में लिखे गए पत्र को बताया था सही, अब कह रहे मैंने नहीं लिखा लेटर

by Rakesh Pandey
MLA Sameer Mohanty
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/MLA Sameer Mohanty: जमशेदपुर लोकसभा से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी रहे और बहरागोड़ा से झामुमो के विधायक समीर मोहंती महज 24 घंटे के अंदर अपने दावे से पलट गए हैं। समीर मोहंती के लेटरहेड पर पत्र लिखकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे पर चुनाव खर्च के पैसे का गबन करने का आरोप लगाया गया था। पत्र मिलने के बाद द फोटोन न्यूज़ की तरफ से पत्र की सत्याग्रह जांचने के लिए शुक्रवार की शाम विधायक समीर मोहंती को कॉल किया गया। उन्होंने ‘द फोटोन न्यूज़’ को दिए गए अपने बयान में पत्र को सही करार दिया था।

MLA Sameer Mohanty: शनिवार को समीर मोहंती ने प्रेस वार्ता कर संबंधित पत्र को गलत करार दिया

मोहंती ने कहा कि कल से विभिन्न समाचार पत्र, न्यूज पोर्टल एवं सोशल मीडिया साइट्स पर मेरे लेटरहेड से बिना पत्रांक संख्या के एक पत्र काफी वायरल हो रहा है, यह पत्र मेरे द्वारा नहीं लिखा गया है। यह पूर्ण रूप से हमारी इंडी गठबंधन के तमाम सहयोगी दलों और नेताओं के बीच फूट डालने का प्रयास है। चुनाव में हार-जीत होती है, लेकिन कहीं भी मेरे द्वारा इस प्रकार की किसी भी पार्टी के पदाधिकारी या नेता को लेकर उनके कार्य को लेकर मेरे द्वारा किसी से शिकायत नहीं की गई है।

MLA Sameer Mohanty: मेरे डुप्लीकेट लेटरहेड पर किसने यह काम किया है, इसकी निष्पक्ष जांच के लिए मैंने उपायुक्त से मांग की है

इस घटना से इंडिया गठबंधन और विशेष कर मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे चुनाव लड़ाने में इंडिया गठबंधन की तमाम पार्टियों कांग्रेस, आरजेडी, सपा, आप, वामदल के तमाम पदाधिकारी और नेताओं ने बेहतर कार्य किया और हरसंभव मुझे जीत दिलाने का प्रयास किया। जिसने भी इस प्रकार का घिनौना कार्य करने का प्रयास किया है।

MLA Sameer Mohanty: उस पर कार्रवाई की जाए

ज्ञात हो कि, पत्र के बारे में शुक्रवार को जब ‘द फोटोन न्यूज़’ ने समीर मोहंती से बात की थी, तो उन्होंने पत्र की पुष्टि करते हुए कहा था कि चुनाव में भ्रमण के दौरान कई बूथ पर लड़के नहीं मिले थे। इसकी जांच तो होनी चाहिए। यह बात उन्हें लिखकर देने के लिए कहा गया था इसलिए उन्होंने ऐसा किया है। अब वह अपने पूर्व की बात पर कायम नहीं हैं। ‘द फोटोन न्यूज़’ के पास समीर मोहंती की ओर से किए गए दावे का सुबूत मौजूद है। आज की पत्रकार वार्ता में समीर मोहंती के साथ विधायक मंगल कालिंदी व झामुमो के वरिठ नेता शेख बदरुद्दीन भी मौजूद थे।

 

Read also:- गवर्नर का आरोप, बंगाल में हिंसा जारी, पीड़ितों को मुझसे मिलने नहीं दिया जा रहा

Related Articles