नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को मीडिया के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों और बदलावों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति और कार्यशैली को पूरी तरह बदल दिया है।
नड्डा का बड़ा बयान – नई राजनीतिक संस्कृति और व्यवस्था की स्थापना
नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों में राजनीतिक संस्कृति में एक नई सामान्यता स्थापित हुई है। पहले जहां जाति और समुदाय के नाम पर राजनीति होती थी, वहीं अब उत्तरदायी और पारदर्शी शासन की बात होती है। रिपोर्ट कार्ड की राजनीति आई है – यानी जवाबदेही की राजनीति।
प्रदर्शन, पारदर्शिता और निर्णायक नेतृत्व
जेपी नड्डा ने कहा कि बीते 11 सालों में सरकार ने प्रभावी निर्णय लिए, जिससे भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हुआ। उन्होंने निम्नलिखित प्रमुख फैसलों को मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों के रूप में गिनाया:
अनुच्छेद 370 हटाया जाना
तीन तलाक का उन्मूलन
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का कार्यान्वयन
वक्फ संशोधन अधिनियम
नोटबंदी और महिला आरक्षण
नड्डा ने कहा- 2014 से पहले की सरकारें भ्रष्टाचार से भरी थीं
जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से पूर्व की यूपीए सरकारें भ्रष्टाचार और नकारात्मकता से भरी थीं। लेकिन मोदी सरकार ने आशावाद, पारदर्शिता और सकारात्मक परिवर्तन की भावना को जन्म दिया।
अब लोग गर्व से कहते हैं – ‘मोदी है तो मुमकिन है’
‘अमृत काल’ में प्रवेश: विकसित भारत की दिशा में मजबूत नींव
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों ने भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की मजबूत नींव रख दी है।
यह सरकार जनभागीदारी से चलने वाली है। हमारी नीतियां ‘परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म, रिफॉर्म’ पर केंद्रित हैं और यही भारत के भविष्य की नींव बनाएंगी।
लोकतंत्र और जनविश्वास का प्रतीक बना नया भारत
जेपी नड्डा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 63% से अधिक मतदान ने यह साबित कर दिया कि मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसले, विशेष रूप से अनुच्छेद 370 को हटाना, राष्ट्र के एकीकरण और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कितने प्रभावी रहे हैं।