Home » Money Snatching Case: बैंक से पैसे निकाल निकली बीसीसीएल महिला कर्मी, झांसे में ले 40 हजार ले भागा बदमाश

Money Snatching Case: बैंक से पैसे निकाल निकली बीसीसीएल महिला कर्मी, झांसे में ले 40 हजार ले भागा बदमाश

by Rakesh Pandey
Money Snatching Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चिरकुंडा/Money Snatching Case: सावधान रहें। बार-बार जागरूकता संबंधी संदेशों के बावजूद लोग ठगी के शिकार हो जा रहे हैं। इसलिए जब कभी बैंक से या एटीएम से पैसे निकालें में अतिरिक्त सतर्कता बरतें। चिरकुंडा थाना अंतर्गत एसबीआई चिरकुंडा शाखा से सोमवार की दोपहर ऐसे ही ठगी की शिकार हो गई।

40 हजार रू निकालकर बाहर आई बीसीसीएल के दहीबाड़ी कोलियरी कर्मी साधन बाउरी भोली भाली महिला को झांसा देकर एक युवक पैसा लेकर कुमारधुबी की ओर भाग खड़ा हुआ। इस संबंध में चिरकुंडा पुलिस घटना स्थल पर जाकर जांच कर रही है व बैंक परिसर में जाकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

Money Snatching Case: गिनने के लिए मांगे पैसे, फिर भाग निकला

जानकारी के अनुसार डुमरकुंडा बस्ती निवासी बीसीसीएल कर्मी साधन बाउरी बैंक से 40 हजार रू निकालकर बैंक से बाहर निकली थी। वह बैंक से बाहर निकली ही थी कि मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने साधन बाउरी को रोककर कहा कि आपका कोई लड़का है क्या? महिला ने हां कहा। इसपर युवक ने पूछा, ‘लड़का कुछ करता है।’ महिला ने उसे बताया कि अभी कुछ नही करता है।

इसपर युवक ने फिर पूछा कि क्या उसने बैंक से पैसे निकाल लिए हैं। महिला के हां कहने पर युवक ने कहा कि निकालने के बाद गिने या नहीं। महिला ने नहीं गिनने की बात कही तो युवक ने उससे गिनने के लिए रुपये मांग लिए। महिला ने 40 हजार रू निकालकर युवक को दे दिया। युवक ने पैसा को गिने और यह कहकर वहां से निकल गया कि वह कुछ देर में आ रहा है।

Money Snatching Case: इंतजार करती रही महिला, नहीं लौटा युवक

रुपये लेकर युवक मोटरसाइकिल चालू कर कुमारधुबी की ओर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद उक्त महिला कर्मी दस मिनट तक युवक का इंतजार करती रही। जब वह नहीं लौटा तो महिला बैंक प्रबंधक के पास गई अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। बैंक मैनेजर ने कहा कि वे अब इस मामले में कुछ नही कर सकते हैं। आप थाना जाकर शिकायत करें। उसके बाद महिला अपने घर चली गई वे बहु के साथ में थाने गई व पूरी घटना की जानकारी दी।

Money Snatching Case: पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

इस संबंध में थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह ने कहा कि उक्त महिला बीसीसीएल कर्मी बहुत ही सीधी व भोली भाली है जिसका उक्त युवक ने फायदा उठाया है। उन्होंने कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। उक्त युवक को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

read also:- Hathras Stamped: हाथरस कांड में एसडीएस, सीओ समेत छह अधिकारी सस्पेंड, बाबा पर एक्शन नहीं

Related Articles