Home » Motihari 2 crore Ganja seized : मोतिहारी में 2 करोड़ रुपए का गांजा जब्त, कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही थी बड़ी खेप

Motihari 2 crore Ganja seized : मोतिहारी में 2 करोड़ रुपए का गांजा जब्त, कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही थी बड़ी खेप

पुलिस इस तस्करी मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसका डिलीवरी नेटवर्क किस इलाके में फैला हुआ है।

by Rakesh Pandey
motihari ganja seiZed
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बीजधरी थाना क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ रुपए मूल्य का 640 किलो गांजा जब्त किया है। यह अवैध नशीली खेप एक कंटेनर ट्रक के माध्यम से राज्य में प्रवेश करा ली जा रही थी, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस की टीम ने पकड़ लिया।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

मधुबन उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर और वैशाली क्षेत्र से गांजे की एक बड़ी खेप मोतिहारी लाई जा रही है। इसी इनपुट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बीजधरी थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोका गया, जिसमें बड़ी संख्या में गांजे के पैकेट छिपाए गए थे।

भारी मात्रा में बरामदगी, मुकदमा दर्ज

चकिया के एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि बरामद 640 किलो गांजा की बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से गांजा जब्त कर लिया है और कंटेनर मालिक के खिलाफ बीजधरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब इस तस्करी मामले के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को ट्रेस करने में जुट गई है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसका डिलीवरी नेटवर्क किस इलाके में फैला हुआ है।

नशाखोरी के बढ़ते खतरे पर चिंता

राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद गांजा, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। अक्सर राज्य के विभिन्न जिलों से गांजा, ड्रग्स और अन्य नशीली सामग्री की बरामदगी की खबरें सामने आती हैं। हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग समय-समय पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करता है, लेकिन अवैध नशीली पदार्थों की उपलब्धता युवाओं के भविष्य को गंभीर खतरे में डाल रही है।

Read Also- Bihar Crime News : 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार

Related Articles