भोपाल : (MP Tragic Road Incident) मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नोहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनवार मार्ग पर स्थित महादेव घाट पुल पर एक बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं।
यह सभी लोग जबलपुर जिले के बेलखेड़ा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं और किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायलों को दमोह जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि वाहन की रफ्तार तेज थी और मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।