समस्तीपुर : राजद कोटे से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के बेटे मुकेश सहनी पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और बहलाकर भगाने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस ऑडियो क्लिप में पीड़िता मुकेश, उसके चालक और एक अन्य युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाती हुई नजर आ रही है।
ऑडियो वायरल होते ही उग्र हुई भीड़, मंत्री के घर किया हमला
पीड़िता के वायरल ऑडियो में उसने कहा कि दुष्कर्म के बाद लोकलाज के डर से वह घर छोड़ रही है। इस बयान के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के घर पर भारी हंगामा व तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो भीड़ ने पुलिस जीप पर भी हमला कर दिया, जिससे गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
आरोपी मुकेश सहनी समेत तीन लोगों की हुई पिटाई
भीड़ ने मौके पर मौजूद मुकेश सहनी, उसका चालक रघुवीर महतो और एक अन्य युवक को बेरहमी से पीटा। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया और हालात को संभाला।
पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में, प्राथमिकी दर्ज
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि एक आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जीप पर हमले के मामले में भी अलग से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
मुफस्सिल थाना थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह परिजनों को आवेदन देने के लिये कहा गया है। पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी।
पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने दी सफाई
बेटे पर लगे आरोपों पर पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, “मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यदि मेरा बेटा दोषी पाया जाता है, तो मैं कोई पैरवी नहीं करूंगा।”
थाने पहुंची पीड़िता, पुलिस कर रही है जांच
इस पूरे घटनाक्रम के बीच, नाबालिग पीड़िता स्वयं थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने औपचारिक पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बता दें, आरोपी युवक के पिता रामाश्रय सहनी 1995 से 2000 तक मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री रह चुके हैं और राजद के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं।
Read Also- Hazaribagh News : बरही में भरभराकर गिरी छत, पति-पत्नी की दबने से मौत