Home » मंईयां सम्मान योजना पर रोक के लिए दायर याचिका पर CM हेमंत सोरेन ने उठाए सवाल, जानें क्या कहा

मंईयां सम्मान योजना पर रोक के लिए दायर याचिका पर CM हेमंत सोरेन ने उठाए सवाल, जानें क्या कहा

by Rakesh Pandey
Mukhyamantri Mainiyan Samman Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: Mukhyamantri Mainiyan Samman Yojana : झारखंड हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने की दाचिका दायर की गई हैं। याचिकाकर्ता का दावा है कि यह योजना आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। योजना के तहत अगर किसी परिवार में तीन महिलाएं और बुजुर्ग सदस्य हैं तो उन्हे सरकार सालाना 60 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देगी। इतना ही नहीं, अगली बार सरकार बनने पर इस राशि को बढ़ाकर एक लाख रूपये प्रति परिवार करने का भी दरादा व्यक्त किया गया है। सरकार का दावा है कि इस योजना से अब तक 42 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं।

 Mukhyamantri Mainiyan Samman Yojana :  मतदाताओं की लुभाने के लिए लाई गई थी यह योजना

मुख्यंमत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में सिमडेगा निवासी विष्णु साहू ने अपने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से एक याचिका दायर की है। इस याचिका में उनकी ओर से कहा गया है कि अगले दो तीन माह में झारखंड विधानसभा का चुनाव होना है। सरकार ने मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह की योजना लाई गई हैं।

 Mukhyamantri Mainiyan Samman Yojana :  यह हैं चुनावी योजना

याचिका में सुप्रीम कोर्ट का हवाला भी दिया गया है। प्रार्थी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुफ्त में किसी को कुछ नहीं दिया जा सकता। यह चुनावी योजना है। इस पर रोक लगानी चाहिए।

Mukhyamantri Mainiyan Samman Yojana :  आंगनबाड़ी और पंचायत भवन को बनाया आवेदन संग्रहण केंद्र

योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र या उपायुक्त द्वारा निर्धारित जगहों को आवेदन संग्रहण केंद्र बनाया गया है। महिलाएं इन केंद्रों पर जाकर योजना के लिए आवेदन जमा कर सकती हैं। आवेदन के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और राशन कार्ड की छायाप्रति जमा करना होगी।

 Mukhyamantri Mainiyan Samman Yojana :  ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिए जा रहे आवेदन

पहले इस योजना के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जा रहे थे, लेकिन बाद में ऑफलाइन आवेदन मिलने के बाद इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को जैप आईटी द्वारा विकसित पोर्टल पर डिजिटाइज किया जाता है। यह प्रक्रिया उपायुक्त की देखरेख में पूरी की जाती है।

 Mukhyamantri Mainiyan Samman Yojana :  सीएम हेंमत सोरेन ने सोशल मीडिया X पर ये कहा

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करने पर रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सवाल किया है कि आखिर भाजपा राज्य की बहनों की भलाई क्यों नहीं चाहती। आखिर उन्हें मइंया योजना से इतनी तकलीफ क्यों है। उनकी मुझसे तकलीफ और खीज समझ आती है, पर झारखंडियों के हितों पर लगातार कुठाराघात चिंतनीय है। सीएम ने कहा है कि हम उनकी यह मंशा कभी सफल नहीं होने देंगे।

Read Also-Mukhyamantri Mainiyan Samman Yojana : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जागरूकता रथ को किया रवाना

Related Articles