सेंट्रल डेस्क : पाकिस्तान से कई बार अजीब मामले अक्सर सामने आते हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला पाकिस्तान से आया है। यह मामला मुल्तान एयरपोर्ट का है जहां 16 भिखारियों को सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। दरअसल सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट में तीर्थयात्री का रूप धरकर 16 भिखारी बैठ गए थे।
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने दो दिन पहले मुल्तान हवाई अड्डे पर सऊदी अरब जाने वाली उड़ान से उमराह तीर्थयात्रियों के भेष में इन कथित भिखारियों को उतार दिया। पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन ने एफआईए के हवाले से बताया है कि जिस समूह को विमान से उतारा गिया है उसमें एक बच्चा, 11 महिलाएं और चार पुरुषों शामिल थे।
उमराह वीजा के द्वारा जाने वाले थे सऊदी अरब
सऊदी जाने के दौरान पकड़े गए सभी भिखारी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साहीवाल जिले के रहने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इमीग्रेशन प्रक्रिया के दौरान जब एफआईए ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे सऊदी अरब भीख मांगने जा रहे थे।
इन लोगों का उमराह वीजा के द्वारा सऊदी अरब जाने का इरादा किया था, लेकिन वे अपने वीजा प्रक्रिया के दौरान एक अजीब घटना में फंस गए। एफआईए (संघीय जांच एजेंसी) के अधिकारियों ने इन यात्रियों से पूछताछ की, और उन्होंने स्वीकार किया कि वे भीख मांगने के लिए विदेश जाना चाहते हैं।
एजेंट लेते है कमाई का आधा हिस्सा
इन यात्रियों ने खुलासा किया कि उन्हें भीख से कमाई गई रकम का आधा हिस्सा अपनी यात्रा के आयोजकों या एजेंटों को देना होता है। उमराह वीजा की समय सीमा समाप्त होने के बाद, इन्हें पाकिस्तान वापस आना था। एफआईए ने मुल्तान के इन यात्रियों के खिलाफ आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की तरफ कदम बढ़ा दिया है और इन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
सऊदी अरब भेजने काम एजेंट्स करते है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भिखारी बनाकर दूसरे देशों में बच्चों को भेजा जा रहा है। एफआईए के निदेशक खालिद अनीस के मुताबिक, इसके पीछे एजेंट्स का ग्रुप काम करता है जो इन लोगों को सऊदी अरब के पवित्र शहर में जाने में मदद करते हैं। यहां ये लोग शहर में भीख मांगने का काम करते हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में 11 महिलाएं, चार पुरुष शामिल है। एक बच्चे को भी हिरासत में लिया गया है।