Home » Giridih Murder : लेनदेन के विवाद में हत्या कर शव को लगाया ठिकाने, 12 घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़ गया

Giridih Murder : लेनदेन के विवाद में हत्या कर शव को लगाया ठिकाने, 12 घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़ गया

by Rakesh Pandey
Murder of land businessman
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : Murder of land businessman : गिरिडीह के जमीन कारोबारी अनिल यादव की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में की गई थी। मंगलवार को हुई इस हत्या के बाद इलाके में भड़का आक्रोश उस समय कम हुआ जब 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का आरोपी बैजू रविदास सरकारी कर्मचारी है।

Murder of land businessman : कार व हथियार भी पुलिस ने किया जब्त

पुलिस ने मंगलवार को जमीन कारोबारी अनिल यादव की हत्या कर उसका शव ठिकाने लगाने वाले मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही हथियार व कार भी जब्त कर ली है। मंगलवार रात को हुए हत्याकांड बाद बुधवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर गिरिडीह टावर चौक के पास सड़क जाम कर दिया था। मौके पर पुलिस ने जब बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी हो गई है तो लोगों ने जाम हटाया।

Murder of land businessman : रात दस बजे से ही सड़क जाम कर बैठे थे लोग

हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को भी घटना को लेकर रात दस बजे के बाद गिरिडीह टावर चौक को जाम कर दिया था। हत्या के बाद जमीन कारोबारी अनिल यादव के शव का आनन-फानन पोस्टमार्टम कराया गया तो लोगों का आक्रोश और भी भड़क उठा। बुधवार को टावर चौक के पास सडक पर उतर आए। इस दौरान दोनों ओर से आवागमन बाधित रहा।

Murder of land businessman : मामले का पर्दाफाश करने के लिए गठित की गई थी एसआइटी

हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआइटी का गठन किया गया था। एसआइटी ने छापेमारी शुरू कर दी थी। इस मामले में कई अहम जानकारियां मिलने के बाद पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी बैजू रविदास का को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जिस वाहन से शव को ढोकर जिले के पीरटांड इलाके में फेंका गया था, उसे भी जब्त कर लिया।

Murder of land businessman : पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में की गई हत्या

बताया जाता है कि पैसे के लेनदेन को लेकर बैजू के साथ अनिल का विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद अनिल यादव की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पैसे के लेनदेन में हुए विवाद की वजह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

Murder of land businessman : पीरटांड़ इलाके में शव को लगाया था ठिकाने

हत्याकांड के बाद मंगलवार लगभग दोपहर तीन बजे के आसपास अनिल के शव को पीरटांड़ इलाके से बरामद किया गया था। रात आठ बजे के करीब शव की पहचान की गई। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन हुआ और महज 12 घंटे के भीतर आरोपी बैजू रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया।

Murder of land businessman : आरोपी ने स्वीकार किया अपराध

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जमीन कारोबारी अनिल यादव की हत्या के मुख्य आरोपित बैजू रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ में हत्या करने में उपयोग की गई धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए बैजू ने हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार है। उसने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर हुए झंझट के कारण उसने अनिल यादव की हत्या कर दी।

Read Also-Bokaro School Auto Accident : बोकारो में बाइक सवार को बचाने में पलटा ऑटो, नौ स्कूली बच्चे हुए घायल

Related Articles