मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां चार माह की गर्भवती महिला के साथ इलाज के बहाने गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता की उम्र 25 वर्ष है और वह सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मधेरा गांव की रहने वाली है।
ओझा ने तंत्र-मंत्र के बहाने किया रेप
मिली जानकारी के अनुसार, गर्भवती महिला को कुछ शारीरिक परेशानी हो रही थी। उसके ससुर उसे इलाज के लिए मधेरा गांव के एक ओझा के पास लेकर पहुंचे। ओझा ने ससुर को बाहर बैठा दिया और महिला को झाड़फूंक के नाम पर अंदर कमरे में ले गया। इसी दौरान ओझा ने महिला के साथ बलात्कार किया।
दोबारा पहुंची तो फिर हुआ शोषण
कुछ समय बाद, जब महिला दोबारा इलाज के लिए उसी ओझा के पास पहुंची, तो एक बार फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई। इसके बावजूद वह चुप रही, लेकिन तीसरी बार जब वह ओझा के पास पहुंची, तो इस बार ओझा अकेला नहीं था। उसके दो अन्य साथियों ने भी मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया।
हालत बिगड़ी तो परिजनों को लगी भनक
पीड़िता लोकलाज और डर के कारण यह बात अपने ससुर या किसी परिजन से साझा नहीं कर सकी, लेकिन इस बार घटना के बाद महिला की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी हुई। परिजन उसे तुरंत SKMCH अस्पताल, मुजफ्फरपुर लेकर पहुंचे, जहां पीड़िता का इलाज जारी है।
पुलिस ने दर्ज किया बयान, जांच में जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए ओपी प्रभारी सरवरी खातून ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और सिवाईपट्टी थाना को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: गोपालपुर बीच पर युवती से गैंगरेप, ब्वाॅयफ्रेंड को बांधकर दिया वारदात को अंजाम