कारगिल (लद्दाख): नागपुर की एक 36 वर्षीय महिला लद्दाख क्षेत्र के कारगिल जिले के आखिरी गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ कारगिल गई थी और यह घटना नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक हुंडरबन गांव में हुई।
कारगिल में महिला के लापता होने की खबर से पुलिस सतर्क
कारगिल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नितिन यादव ने बताया, ‘महिला 9 मई को अपने बेटे के साथ कारगिल आई थी और एक होटल में ठहरी थी। 14 मई को वह हुंडरबन गांव की ओर गई जो LoC के पास स्थित अंतिम गांव है, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटी’।
पुलिस को महिला की गुमशुदगी की जानकारी तब मिली जब होटल स्टाफ ने उसे रात में नहीं देखा। ASP यादव ने बताया कि जब पुलिस होटल पहुंची तो बेटे से पूछताछ की गई। बेटे ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से विभिन्न स्थानों की यात्रा कर रहे थे, जिसमें पंजाब के भी कुछ पर्यटन स्थल शामिल थे।
सर्च ऑपरेशन जारी, अभी तक कोई सुराग नहीं
अधिकारी ने बताया कि महिला के लापता होने के बाद पुलिस ने विशेष खोजी दल का गठन किया है। अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। ‘हमें सबसे अधिक चिंता इस बात की है कि महिला LOC के नजदीक अंतिम गांव से लापता हुई है। हमारी खोजबीन लगातार जारी है’, ASP यादव ने कहा।
महिला की पृष्ठभूमि : तलाकशुदा और पूर्व नर्स
पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क कर उसकी पृष्ठभूमि की जानकारी ली है। पुलिस के अनुसार, महिला का करीब दस साल पहले तलाक हो चुका था। वह मुंबई और नागपुर के निजी अस्पतालों में नर्स के रूप में कार्य कर चुकी है। इसके अलावा कुछ वर्षों तक सिलाई का काम भी किया, जो अब उसकी बहनों द्वारा संभाला जा रहा है।
बेटे की देखभाल में जुटी महिला एवं बाल कल्याण समिति
महिला के नाबालिग बेटे को लेकर महिला एवं बाल कल्याण समिति के अधिकारी कारगिल पहुंच चुके हैं। फिलहाल लड़का पुलिस की निगरानी में है और प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। ASP यादव ने कहा, ‘बेटा मानसिक आघात में है, इसलिए अभी उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की जा सकी है। वह सुरक्षित है और हमारे संरक्षण में है’।