Home » National Creators Award : रील्स क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, सरकार देगी ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’

National Creators Award : रील्स क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, सरकार देगी ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’

by The Photon News Desk
National Creators Award
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक्नोलॉजी डेस्क/National Creators Award : आज के समय में दुनिया भर के युवा सोशल मीडिया पर अपने क्रिएटिव वीडियो बनाकर लाखों कमा रहे हैं। बतौर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लोग घर बैठे-बैठे पॉपुलर हो रहे हैं और इसे अपने करियर के रूप में अपना रहे हैं।

इंफ्लुएंसर के फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर मिलियन में फॉलोअर्स होते हैं, जिसके एक बड़े स्तर पर लोग प्रभावित हो रहे हैं। इस बीच भारत सरकार ने इन्फ्लुएंसर्स के लिए बड़ी घोषणा की है। अब इन्फ्लुएंसर्स एवं क्रिएटर्स को पहचानने और भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का जश्न मनाने के लिए नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड दिया जाएगा।

आईटी मंत्रालय का बयान (National Creators Award)

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कहा कि नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का उद्देश्य उन आवाजों व प्रतिभाओं को उजागर करना है, जो भारत के विकास और सांस्कृतिक आख्यान को आकार दे रहे हैं। इसके माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाने और डिजिटल सेक्टर में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले लोगों को भी पहचान दिलाई जाएगी। वहीं, MyGov इंडिया ने कहा कि हम डिजिटल क्रिएटर्स को पुरस्कार दे रहे हैं। आपके लिए पहली बार पेश हैं भारत के नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड।

डिजिटल क्षेत्र में नवाचार व रचनात्मकता को बढ़ावा

इस बारे में जारी सूचना के अनुसार, नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का उद्देश्य ऐसी प्रतिभाओं की क्षमताओं को सामने लाना और उन्हें सम्मानित करना है, जो देश के विकास और सांस्कृतिक आख्यान को नया आकार दे रहे हैं। सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन ला रहे हैं और डिजिटल क्षेत्र में नवाचार व रचनात्मकता को बढ़ावा दे रहे हैं।

आज की युवा पीढ़ी को बढ़ावा

सरकार द्वारा भारत में डिजिटल इनोवेशन और इसके प्रभाव का जश्न मनाने के लिए सभी डिजिटल क्रिएटर्स, इनोवेटर्स और चेंजमेकर्स को इस पहल में भाग लेने और शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बताया जाता है कि नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के तहत सरकार का उद्देश्य मुख्य रूप से Gen Z यानी आज की युवा पीढ़ी को लक्षित करना है, जो मुख्य रूप से इंटरनेट पर अपनी क्रिएटिविटी के जरिए व्यापक छाप छोड़ रहे हैं। इस दायरे में यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़े इंफ्लूएंसर भी आएंगे।

MyGov India की ओर से मिलेगा अवॉर्ड

आधिकारिक बयान में मिनिस्ट्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार क्रिएटर इकोनॉमी के प्रभाव और सामाजिक बदलाव में इसके सहयोग का जिक्र करते रहे हैं। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब MyGov India की ओर से नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड की घोषणा की गई है। यह अवॉर्ड डिजिटल इनोवॉर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को पहचान देगा।

क्रिएटर्स अवॉर्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स के लिए इनफ्लुएंसर या क्रिएटर्स MyGov वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं और नीचे दिख रहे स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

– सबसे पहले https://innovateindia.mygov.in/national-creators-award-2024/ वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद नीले रंग के ‘Nominate Now’ बटन पर क्लिक करना होगा।
– यहां नाम और राष्ट्रीयता बताने के बाद आपको ओटीपी की मदद से लॉगिन करना होगा।
– यहां आपको सही कैटेगरी सेलेक्ट करने के बाद अपनी जानकारी देनी होगी और सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक शेयर करने होंगे।
– आखिर में आपको Apply पर क्लिक करना पड़ेगा।

READ ALSO : मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, बस और कार में भिड़ंत के बाद कार सवार 5 लोग जिंदा जले

Related Articles