Home » हांगकांग ने एवरेस्ट व एमडीएच मसाले को बैन किया, जानिए क्या है वजह

हांगकांग ने एवरेस्ट व एमडीएच मसाले को बैन किया, जानिए क्या है वजह

by The Photon News Desk
MDH and Everest Banned
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/MDH and Everest Banned: भारत की प्रसिद्ध मसाला कंपनी एवरेस्ट मसाला को सिंगापुर के बाद अब हांगकांग ने भी अपने यहां बैन कर दिया है। हांगकांग ने एमडीएच और एवरेस्ट मसाले पर रोक लगाते हुए कहा कि ये लोगों के लिए खतरनाक है। दरअसल, हांगकांग के फूड सेफ़्टी विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि एमडीएच और एवरेस्ट मसाले में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा है, जिसके इस्तेमाल करने से लोग खतरे में पड़ सकते हैं।

एमडीएच और एवरेस्ट मसाले में पाया गया खतरनाक केमिकल

हांगकांग ने भारत की प्रसिद्ध मसाला कंपनी एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड और एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के करी मसालों की सेल पर बैन लगा दिया है। उनका कहना है कि इन दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स में कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा पाई गई है। आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले पेस्टिसाइड से कैंसर होने का खतरा है, इसलिए ये फैसला लिया गया है।

MDH and Everest Banned: लोगों को इस्तेमाल ना करने की दी सलाह

हांगकांग के फूड सेफ़्टी विभाग ने लोगों से अपील की कि वो इसका इस्तेमाल खाने में ना करें। विभाग ने कहा कि जिन लोगों ने पहले से ही ये मसाला खरीद लिया है, वो इसका उपयोग खाने में ना करें और जिन लोगों ने नहीं खरीदा है वो इसे ना खरीदें। बता दें कि इससे पहले सिंगापुर में भी एवरेस्ट के फिश करी मसाले को बैन किया जा चुका है। इसके साथ ही उसे बाज़ार से वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं।

सिंगापुर के बाद हांगकांग में भी लगा बैन

कुछ दिनों पहले ही सिंगापुर ने एवरेस्ट के फिश करी मसाले को अपने यहां बैन किया था। इसके बाद अब हांगकांग ने भी एमडीएच के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला मिक्स्ड पाउडर और करी पाउडर मिक्स्ड मसाला के साथ एवरेस्ट के मसाले को बैन कर दिया है। हांगकांग के सेंटर फॉर फूड सेफ्टी ने बताया कि इन मसालों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है, जिसकी वजह से कैंसर होने का खतरा रहता है।

READ ALSO : विश्व पृथ्वी दिवस : पृथ्वी की बिगड़ती सेहत को लेकर लोगों को सचेत करना जरूरी : सुरेश सोंथालिया

Related Articles