Home » Onion Export: प्याज के निर्यात से केंद्र सरकार ने प्रतिबंध हटाया

Onion Export: प्याज के निर्यात से केंद्र सरकार ने प्रतिबंध हटाया

by Rakesh Pandey
Onion Export
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क : मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्याज के निर्यात पर लगाए गए बैन को हटा दिया है। (Onion Export) केंदीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली मंत्री समिति ने प्याज निर्यात को मंजूरी दे दी है। देश में लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगाई थी। इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2024 तय की गई थी। लेकिन, अब सरकार ने इस Onion Export प्रतिबंध को डेडलाइन खत्म होने से पहले ही हटा दिया है।

समय से पहले हटा Onion Export बैन

गौरतलब है कि प्याज के बढ़ते दाम को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने निर्यात पर बैन लगाने के साथ लोगों को सस्ता प्याज बेचने का भी प्रबंध किया। सरकार ने बफर स्टॉक से 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचने का निर्णय लिया। इससे होलसेल मंडियों में सस्ते प्याज की अच्छी आवक बढ़ने से भाव नरम पड़ गए तथा हालात सामान्य होने के कारण सरकार ने 31 मार्च की मियाद से पहले बैन हटा लिया। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने केंद्रीय गृहमंत्री को प्याज किसानों की स्थिति से अवगत कराया था, जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई मंत्री समिति की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई है।

स्टॉक को देख निर्यात पर प्रतिबंध खत्म करने का फैसला

गुजरात और महाराष्ट्र में प्याज के पर्याप्‍त स्टॉक को देखते हुए सरकार ने प्‍याज निर्यात से बैन हटाया है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने केंद्रीय गृहमंत्री को प्याज किसानों की स्थिति से अवगत कराया था। प्याज उत्पादक क्षेत्रों में प्याज समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में गिरावट आने और देश में प्‍याज का पर्याप्‍त भंडार होने के चलते ही सरकार ने निर्यात प्रतिबंध समाप्‍त करने का फैसला लिया है।

3 लाख मीट्रिक टन प्याज निर्यात को मंजूरी

पहले आई कई रिपोर्ट्स में ये उम्मीद जताई जा रही थी कि केंद्र सरकार प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटाने की योजना बना रही है। इसका मुख्य कारण प्याज उत्पादक क्षेत्रों में प्याज समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में आई गिरावट का बताया गया था। अब केंद्रीय मंत्रि समिति ने बैन हटाने का फैसला लेते हुए 3 लाख मीट्रिक टन प्याज के निर्यात को मंजूरी दे दी है। साथ ही बांग्लादेश में भी 50,000 टन Onion Export को मंजूरी दी गई है।

READ ALSO: फैकल्टी को लेकर छात्रों से लिया जाएगा फीडबैक, कॉलेजों को देना होगा विजन-मिशन का रोडमैप

Related Articles