Home » पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर पाकिस्तान में बवाल, पूर्व डिप्लोमैट बोले- इस शर्त पर देंगे करतारपुर साहिब

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर पाकिस्तान में बवाल, पूर्व डिप्लोमैट बोले- इस शर्त पर देंगे करतारपुर साहिब

by Rakesh Pandey
Pakistan Reacts on Modi’s Statement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क/Pakistan Reacts on Modi’s Statement: पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट ने विवादित बयान दिया है। यह बयान पटियाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा में करतारपुर साहिब पर दिये गये बयान पर दिया है। पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट ने कहा कि भारत को अगर करतारपुर साहिब लेना है तो कश्मीर पाकिस्तान को दे दें।

Pakistan Reacts on Modi’s Statement: खालिस्तान आजाद हो जायेगा,तो उसे पाकिस्तान में मिला लेंगे

पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट अब्दुल बासित पाकिस्तान न्यूज चैनल पर यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब हम भारत को देने के लिए तैयार है। लेकिन हमें कश्मीर चाहिए। भारत के सिख हमेशा करतारपुर लेने की बात करते है। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है। अगर करतारपुर लेना है तो कश्मीर हमें वापस दे दो। बाशित यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, भारत में खालिस्तान समर्थकों का आंदोलन जारी रहना चाहिए। भारत से खालिस्तान अलग हो जायेगा, तो उसमें फिर पाकिस्तान में शामिल कर लेंगे।

Pakistan Reacts on Modi’s Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या था बयान

23 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के पटियाला में जनसभा को संबोधित किया था। यहां उन्होंने कहा कि सत्ता के लोभ में कांग्रेस ने देश का बंटवारा कर दिया। करतारपुर साहिब हमसे छिन गया। करतारपुर भारत की सीमा से कुछ ही दूर है। हम 70 साल से करतारपुर का दर्शन दूरबीन से ही कर रहे है। 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की बात करते हुए मोदी ने कहा था कि इस युद्ध में 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारे सामने सरेंडर किया था। अगर हम सत्ता में होते तो 90,000 सैनिक छोड़ने के बदले करतारपुर साहिब वापस ले लेते।

Pakistan Reacts on Modi’s Statement: क्या है करतारपुर साहिब

करतारपुर साहिब, भारत और पाकिस्तान के सीमा के पास स्थित एक महत्वपूर्ण सिख धार्मिक स्थल है। यहाँ गुरु नानक देव जी ने अपनी अंतिम यात्रा पूरी की थी। करतारपुर साहिब गुरु नानक देव जी के पुत्र, गुरु अर्जुन देव जी के शिष्य, बाबा बूटा सिंह जी के निवास स्थान के रूप में भी प्रसिद्ध है।

करतारपुर साहिब एक महत्वपूर्ण सिख तीर्थ स्थल होने के साथ-साथ इसे सुखनिवास भी कहा जाता है, क्योंकि गुरु नानक देव जी ने इस जगह पर बहुत समय बिताया था। यहाँ का सर्वांगीण विकास सिख समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है।करतारपुर साहिब का पवित्र स्थान सिखों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और यहाँ हर साल अनेक सिख श्रद्धालु आते हैं ताकि वे अपने धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा कर सकें।

 

Read also:- PM नरेंद्र मोदी ने कहा, राहुल व केजरीवाल को पाकिस्तान से मिल रहा समर्थन देश के लिए चिंता की बात

Related Articles