Ranchi/Koderma (Jharkhand) : नवरात्र के पावन अवसर पर माता शारदा के दर्शन के लिए मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मैहर स्टेशन पर दो प्रमुख ट्रेनों के लिए अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की है। अब धनबाद से कोल्हापुर जाने वाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस और बोकारो-गोमो होकर चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस निर्धारित तिथियों पर मैहर स्टेशन पर रुकेंगी। यह व्यवस्था नवरात्र में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखकर की गई है।
इन ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव
रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों का समय और ठहराव:
11046 धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस: यह ट्रेन 22 सितंबर, 29 सितंबर और 6 अक्टूबर को रात 10:25 बजे से 10:30 बजे तक मैहर में रुकेगी।
11045 कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस: यह ट्रेन 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को शाम 5:20 बजे से 5:25 बजे तक मैहर में रुकेगी।
18609 रांची-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस: यह ट्रेन 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को दोपहर 1:40 बजे से 1:45 बजे तक मैहर में ठहरेगी।
18610 लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस: यह ट्रेन 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को सुबह 10:40 बजे से 10:45 बजे तक मैहर में रुकेगी।
रेलवे का कहना है कि इस अतिरिक्त ठहराव से श्रद्धालुओं को मैहर पहुंचने और वहां से वापस आने में काफी सहूलियत होगी।

